
Chetan Gurung
BJP आलाकमान लगता है उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी को मुश्किल चुनावों के महारथी के तौर पर ले चुकी है.लोकसभा-विधानसभा चुनावों में PM नरेंद्र मोदी-HM अमित शाह के साए में वह दोनों की उम्मीदों के कड़ी कसौटी पर खरे उतर चुके हैं.पार्टी ने उनकी चुनौती और बढ़ाती जा रही.जम्मू के कठिन चुनाव में प्रचार के लिए भेजे जाने के बाद उनको अब हरियाणा विधानसभा चुनावी समर में झोंक दिया गया है.पुष्कर ने कहा,`मैं Party Man और BJP का सच्चा-नन्हा सिपाही हूँ.जहाँ जिम्मेदारी दी जाएगी वहां कमर कस के जी-जान से कार्य करूंगा’.आज सोहना (प्रत्याशी तेजपाल तंवर)-गुरुग्राम (प्रत्याशी मुकेश शर्मा) में प्रचार के दौरान PSD ने BJP और मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही Congress पर जम के हमले बोले.
CM Pushkar Singh Dhami in Sohna during election campaign for BJP
—————————-
PSD उन जगहों और राज्यों में प्रमुखता से जनसभाओं को संबोधित और पार्टी के लिए जम के प्रचार कर रहे हैं,जिनको BJP के लिहाज से अपेक्षाकृत कमजोर समझा जा रहा है.ऐसे सीटों पर भी वह पार्टी के निर्देशों पर प्रचार कर रहे हैं, जहाँ जाने से पार्टी के दिग्गज और सूरमा भी कतरा रहे हैं.उनको लगता है कि कमजोर सम्भावना वाली सीटों पर प्रचार कर के उनका नतीजों के दिन खाली हाथ रहना सियासी नजरिये से उचित नहीं होगा.
CM Pushkar Singh Dhami met boy in gurugram on sunday
——————————————-
पुष्कर ऐसी कठिन जंग में पार्टी के लिए मुफीद साबित हो चुके हैं.साल-2022 में BJP को उन्होंने अप्रत्याशित विजय उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दिला के अपना झंडा बुलंद और आला कमान-सियासी समीक्षकों को हैरान कर डाला था.वह सरकार फिर से ले आए थे.लोकसभा चुनाव में BJP अपने दम बहुमत नहीं ले पाई लेकिन उत्तराखंड में पुष्कर ने कमाल की कामयाबी की पटकथा लिख के मोदी-शाह को जोरदार तोहफा दिया था.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से भी बड़े-बड़े पार्टी सूरमा कटने की कोशिश कर रहे.इससे बेपरवाह हो के पुष्कर चुनाव में कूद चुके हैं.आज सोहना-गुरुग्राम की जनसभाओं में उन्होंने कहा कि साल-2014 के बाद हरियाणा में कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए.प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा के विकास को लेकर दृष्टि और विश्वास सिर्फ भाजपा के पास है.देश की सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी कांग्रेस है।
रविवार को मारुति कुंज, सोहना में तेजपाल तंवर के लिए बुलाई गई ‘जनसभा’ में कहा कि एक तरफ राष्ट्रवाद और विकासवाद की विचारधारा है। दूसरी ओर तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की विचारधारा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के युवा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकसित भारत और विकसित हरियाणा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। गुजरे 10 वर्षों में कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को सहूलियत पहुंचने का काम मोदी सरकार में हुआ है। 8 फसलों से बढ़ाकर 14 फसलों का MSP तय किया गया है। भाजपा की सरकार बनने के बाद 24 फसलों में MSP दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के एक प्रत्याशी कहते हैं कि वो जीतने के बाद अपना घर पैसों से भरेंगे। कांग्रेस के लोग जनता की सेवा से परे अपनी तिजोरियां भरना चाहते हैं। जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां हिंदुओं को त्यौहार मनाने तक की आजादी तक नहीं है।