उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

CM Pushkar in Khatima:अपने निजी घर पर लोगों की दिक्कतों को सुना-अफसरों को तत्काल कार्रवाई की हिदायत:नानकमत्ता गुरुद्वारा में माथा टेका

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने Sunday को खटीमा के तरला नागल में अपने निजी आवास पर पहुंचे लोगों की दिक्कतों-समस्याओं को सुनने से गुरेज नहीं किया और हाथों-हाथ अफसरों को कार्यवाही के लिए निर्देश देते रहे.वह नानकमत्ता गुरुद्वारा भी पहुंचे.वहां माथा टेका और दिवंगत बाबा तरसेम सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

मुख्यमंत्री ने बहुत उम्मीदों को ले के अपने घर आए लोगों की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को फ़ौरन समाधान करने के निर्देश दिए। जिले के DM उदयराज सिंह और SSP मणिकांत मिश्र समेत तमाम अफसर मौके पर थे.

मुख्यमंत्री ने मेलाघाट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण पाल ऊर्फ कन्हैया के निधन पर उनके आवास जा के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की. उनको ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, रमेश चंद जोशी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपध्याय भी मौजूद थे। डेरा कार सेवा में CM ने दिवंगत बाबा तरसेम की तस्वीर पर फूल अर्पित कर उनको याद किया.

 

उन्होंने गुरुद्वारा में शीश नवाया.इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह,निदेशक गुरवंत सिंह,प्रकाश सिंह,गुरदयाल सिंह,उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह,दर्जा राज्यमंत्री डब्बू और DM-SSP भी मुख्यमंत्री के साथ थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button