उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

State Olympic Games के उद्घाटन पर CM पुष्कर के अहम ऐलान,`National Games जनवरी-25 में होंगे:उत्तरांचल ओलिम्पिक संघ मुख्यालय का होगा निर्माण’:शानदार Road Show के बीच खिलाड़ियों ने किया मुख्यमंत्री का जोरदार इस्तकबाल:6000 पुरुष-महिला खिलाड़ी Gold-Silver-Bronze के लिए मुकाबले में उतरे

Chetan Gurung

शानदार Road Show और खिलाड़ियों के जोरदार इस्तकबाल-फूलों की बारिश के बीच खुली गाड़ी में  शनिवार को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों का उद्घाटन करने के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया कि 38वें National Games जनवरी-25 में हर हाल में आयोजित होंगे। उत्तराँचल ओलिम्पक संघ का मुख्यालय बनाया जाएगा.इसके लिए उन्होंने मौजूद उधमसिंह नगर के DM-SDM को मौके पर ही हिदायत दे दी.13 जिलों से आए तकरीबन 6 हजार पुरुष और महिला खिलाड़ी रुद्रपुर-नैनीताल-हल्द्वानी में Gold-Silver-Bronze Medal के लिए दम और प्रतिभा-कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

भव्य रोड शो के दौरान खिलाड़ियों ने CM पुष्कर पर फूलों की जोरदार बारिश की.CM ने भी उन पर फूल बरसाए.

———————–

मुख्यमंत्री ने तिरंगा और राज्य ओलिम्पिक संघ का झंडा फहरा के गुब्बारों को छोड़ने के बाद खेलों के विधिवत आगाज का तालियों के जबरदस्त शोर के बीच ऐलान किया.हेलीपैड से शुरू रोड शो के दौरान स्टेडियम पहुंचने तक खिलाड़ियों ने उन पर पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी लेने के साथ ही शुभांकर व दिए जाने वाले पदकों का अनावरण किया.

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों, जिला प्रशासन, राज्य ओलंपिक संघ को बधाई देते हुए कहा कि खेलों का यह आयोजन उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा.उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए प्रेरित भी करेगा। इस आयोजन से खेलों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए संघों को और प्रेरणा मिलेगी. उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों सहित सभी मेहनती और समर्पित खिलाड़ियों को एक स्तरीय मंच मिला है। इससे वे अपने खेल को एक नई दिशा प्रदान कर सकेंगे।

 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेल के क्षेत्र में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “नई खेल नीति“ लागू की गई है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को “आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी देने की शुरुआत की गई है। इस साल मेडल लाने वाले प्रदेश के 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति दी गई है. मुख्यमंत्री खेल विकास निधि  के माध्यम से पूर्व में दी जाने वाली नकद पुरस्कार धनराशि में लगभग शत प्रतिशत की वृद्धि की गई है। “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना“ और “मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ के जरिए प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल उपकरण खरीदने हेतु प्रति वर्ष 10 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जा रही है एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली खेल किट की धनराशि को भी 3000 रूपए से बढ़ाकर 5000 किया गया है। इसी प्रकार प्रशिक्षकों को दी जाने वाली धनराशि में भी वृद्धि की गई है। दिव्यांग खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को भी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

CM पुष्कर ने कहा कि सरकार “उत्तराखण्ड खेल रत्न’ और `द्रोणाचार्य’ पुरस्कारों सहित `हिमालय खेल रत्न पुरस्कार’ भी प्रदान कर रही है.राज्य की सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत खेल कोटे को फिर लागू कर दिया गया है। प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही राज्य में खेल सुविधाओं और अवस्थापना को मजबूत बनाया जा रहा है। नए खेल मैदानों का निर्माण एवं मौजूदा खेल मैदानों को राष्ट्रीय स्तर के मैदान के रूप में विकसित करना का कार्य भी जारी है। 264 करोड़ रूपये की लागत से जल्द ही चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी। जल्द राज्य में “खेल विश्वविद्यालय“ भी अस्तित्व में आएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को आगामी “राष्ट्रीय खेलों” की मेजबानी मिली है। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जनवरी-25 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने खिलाड़ियों से मेहनत के साथ राज्य खेलों में पदक हासिल करने के साथ ही आगामी राष्ट्रीय खेलों में भी अधिक से अधिक पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन करने की अपेक्षा की।

मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर में ओलंपिक संघ के कार्यालय के लिए  भूमि चिह्नित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए। सांसद अजय भट्ट ने सभी खिलाड़ियों को 5वां राज्य ओलंपिक खेल 2024 की बधाई देते हुए कहा कि खेल अनुशासन सिखाते हैं.इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, उत्तम दत्ता, अध्यक्ष (राज्य ओलंपिक संघ) महेश नेगी, महासचिव डॉ DK सिंह,IOA के पूर्व SG राजीव मेहता,उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ के CEO और TTFI के VP चेतन गुरुंग-जिलाधिकारी उदय राज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र,खेल संघ से देवेन्द्र बिष्ट भी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button