अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

PR की मौजूदा दौर में अहम भूमिका:सरकार-आम नागरिकों के बीच की मजबूत कड़ी:Misinformation से निबटने में भी मददगार:AI PR-Con में बोले CM पुष्कर

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज 47वीं All India Public Relation Conference-2025 में Public Relation को सरकार और आम नागरिकों के बीच की मजबूत कड़ी करार देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण और उसको मजबूती प्रदान करने में भी उसकी अहम भूमिका है।

देहरादून में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित हो रही Conference में देश के PR और Communications Professionals शिरकत कर रहे हैं। Public Relations Society of India (PRSI) की मेजबानी में आयोजित Conference का Theme “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी” है। उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, मीडिया व जनसंपर्क की भूमिका, तकनीक, GST, AI, साइबर क्राइम, मिस इन्फॉर्मेशन और अंतरराष्ट्रीय जनसंपर्क विषयों पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित होंगे। रूस से भी Experts आ रहे।

उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में सूचना सम्प्रेषण के साथ ही राष्ट्र निर्माण में भी Public Relation की अहम भूमिका है। गलत सूचना की चुनौती भी गंभीर है। ऐसे में सरकार और जनता के बीच सही, समयबद्ध और भरोसेमंद संवाद स्थापित करना जनसंपर्क की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन, सुशासन, धार्मिक एवं पर्यटन प्रबंधन क्षेत्रों में भविष्य के PR System को तेज, तकनीकी रूप से सक्षम और जनभावनाओं के प्रति संवेदनशील बनाना होगा। सरकार और नागरिकों के बीच आदेश का नहीं बल्कि साझेदारी और विश्वास का संबंध स्थापित करने के लिए ये जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार वर्ष 2024–25 में लगभग 3.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुँचने जा रहा है। प्रति व्यक्ति आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी और बेरोजगारी दर में ऐतिहासिक कमी आई है।

PSD ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में आधुनिक अवसंरचना का विकास तेज़ी से किया जा रहा है। धार्मिक पर्यटन, वेलनेस, एडवेंचर टूरिज्म, फिल्म शूटिंग एवं वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में भी सरकार निरंतर प्रयासरत है। ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे, रोप वे परियोजनाएं तथा हवाई अड्डों के विस्तार राज्य के विकास को नई गति दे रहे हैं। Winter Tourism के जरिये Round The Year पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि Global Inverstors Summit के जरिये मिले निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में राज्य को उल्लेखनीय सफलता मिली है। सिंगल विंडो सिस्टम, नई औद्योगिक एवं स्टार्टअप नीतियों से उत्तराखंड निवेश के लिए एक उभरता हुआ केंद्र बनकर सामने आया है। इस अवसर पर अपर सचिव और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को PRSI ने सुशासन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया|

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मंत्री गणेश जोशी, स्वामी चिदानंद मुनि, PRSI के अध्यक्ष अजीत पाठक, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया,  रूसी प्रतिनिधि  माइकल मस्लोव, दाव्यदेंको यूलिया, अन्ना तलानीना उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button