धामों के कपाटों के खुलने के दौरान हेलिकॉप्टर से की जाएगी फूलों की बारिश:CM पुष्कर ने दिए आदेश:10 मई को केदारनाथ के खुल रहे कपाट
मुख्यमंत्री ने दिल्ली से Virtual बैठक की:दी हिदायत-`न श्रद्धालु-न पर्यटकों को तकलीफ हो-अच्छा सन्देश-अनुभव ले के लौटें’:यात्रा-जंगल की आग सबसे बड़ी चुनौती:मिल जुल के फर्ज को अंजाम दें अफसर

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज लोकसभा चुनाव प्रचार के बेहद Busy Schedule के मध्य छोटी सी खिड़की सरकारी काम करने की निकालते हुए दिल्ली से ही Virtual Meeting आला अफसरों की लेते हुए उनको हिदायत दी कि 4 धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई तकलीफ नहीं होने दी जाए.वे अपने यहाँ से खुशनुमा अनुभव और यादें ले के लौटें.जिस दिन जिस धाम (बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री) के कपाट खुलेंगे, उस दिन हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की जाएगी.मुख्यमंत्री ने रविवार को उत्तराखण्ड सदन (नई दिल्ली) से Virtual तरीके से बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के साथ चलने वाले `मुख्य सेवक के भंडारा’ कार्यक्रम के 300 सेवादारों की टीम को हरी झंडी दिखा के मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय (देहरादून) से विदा किया।
दिल्ली से हरी झंडी दिखा के 4 धाम यात्रा के दौरान भंडारा कार्यक्रम की टोली को विदा करते CM पुष्कर सिंह धामी
————————————————–
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा देवभूमि के लिए उत्सव सरीखा माहौल तैयार करती है. इसका इन्तजार सभी बेसब्री से करते हैं। उत्तराखण्ड, देशवासियों, भक्तगणों, श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा बहुत बड़ा और अहम उत्सव होता है. सब लोग अपने-अपने तरीके से इस पुण्य में सम्मिलित होते हैं. इस पुण्य में भण्डारे के आयोजन की अपनी अलग ही भूमिका है. उन्होंने भंडारा आयोजन में शामिल टीम लीडर हिमांशु चमोली सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड के युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपस में सामंजस्य स्थापित कर जल्दी से जल्दी वनाग्नि पर काबू पाएं। वन सम्पदा को हर हाल में बचाने के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए। चार धाम यात्रा सुगम और सुरक्षित करने के लिए पेयजल, परिवहन, विद्युत, स्वास्थ्य, आपदा प्रबन्धन, पुलिस, यातायात, लोक निर्माण विभागों की समीक्षा की जा चुकी है. हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या निरन्तर बढ़ने से यात्रा चुनौती बन गई है। यात्रा किसी व्यक्ति की न होकर पूरे देश की यात्रा है। कपाट खुलने के दिन मंदिर प्रांगण में भजन गायक प्रस्तुतियां देंगे. इस अवसर पर संस्कृति, साहित्य, कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट, KK मदान भी उपस्थित थे।