
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पतंजलि ऑडिटोरियम में आयोजित युवा धर्म संसद में कहा कि आज का युवा देश के प्रति जिम्मेदार और कर्तव्य परायण है.ये भारत की बहुत बड़ी शक्ति है.धर्म संसद विकसित राष्ट्र के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। युवाओं को देश को सशक्त और विकसित बनाने के लिए अपने कन्धों पर जिम्मेदारी उठानी होगी.
उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक वहां की युवाशक्ति संगठित तथा आत्मनिर्भर व राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित न हो। आज भारत एक युवा देश के रूप में जाना जाता है.देश के युवा सही दिशा में कार्य करेंगे तो निश्चित ही हमारा देश फिर विश्व गुरू की पदवी हासिल कर लेगा.देश को विश्व गुरू बनाने तथा वर्ष-2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को अपने कन्धों पर जिम्मेदारी लेनी होगी।
CM ने कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ अपनी रूचि के अनुसार कार्य क्षेत्र का चुनाव करें.इसका सदा ध्यान रखें कि राष्ट्र प्रथम है। हमारा संकल्प विकल्प रहित होना चाहिए. संकल्प में विकल्प ले आते हैं तो संकल्प वहीं पर समाप्त हो जाता है.राज्य सरकार ने दून विवि में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र के निर्माण में उत्तराखंड के युवा स्टार्ट अप के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चम्पत राय, सिद्धपीठ हनुमन्निवास अयोध्या आचार्य मिथिलेश नंनिदनी शरण महाराज, बाबा रामदेव ने भी विचार प्रकट किए। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और SSP प्रमेन्द्र डोबाल भी मौजूद थे.