
Chetan Gurung
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तथा पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने आज बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता (UCC) की नियमावली बनाने के बाबत Top नौकरशाही संग गहन मंथन किया.शत्रुघ्न समिति के सदस्य हैं.उन्होंने सभी महकमों के सचिवों को नियमावली बनाने में मदद करने की हिदायत दी.
बैठक में गृह, पुलिस, स्वास्थ्य, आबकारी, अल्पसंख्यक, संस्कृति, खाद्य व नागरिक आपूर्ति, ऊर्जा, नियोजन, वित्त विभाग के बड़े अफसर मौजूद थे.उन्होंने कहा कि वे नियमावली बनाने में पूरा सहयोग करेंगे.
मुख्य सचिव राधा और शत्रुघ्न UCC नियमावली को आखिरी शक्ल देने में जुटे हुए हैं. बैठक में UCC समिति सदस्य मनु गौऱ, सुरेखा डंगवाल, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु,पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, विशेष प्रमुख सचिव ADGP अमित सिन्हा भी मौजूद थे.
हर धर्म-जाति के लिए एक जैसा कानून की अवधारणा को CM पुष्कर सिंह धामी ले के आए थे,लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को भी ये भा गया.उसने भी इसको पूरा समर्थन दिया.UCC पास करने के बाद पुष्कर सरकार अब इसको अमल में लाने के लिए नियमावली तेजी से बनाने में जुटी हुई है.