अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Graphic Era डीम्ड विवि को Top-50 में लाना है-Group Chairman डॉ कमल घनशाला:स्थापना दिवस समारोह में जश्न के कई रंग बिखरे:केक काटा

Chetan Gurung

उत्तराखंड के बाद अब देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में खुद को शुमार करने की और बढ़ चले Graphic Era विवि के 17वें स्थापना दिवस को जम के धूमधाम-उल्लास संग मनाने के साथ ही विवि समूह के संस्थापक व प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने शिक्षकों और स्टाफ को संबोधन में विश्वविद्यालय को और श्रेष्ठ बनाने के लिए जी-जान एक करने पर बल दिया.GE को इस साल और अच्छी रैंक मिलने पर खुशी भी जताई.

ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में विशाल केक काटकर जश्न की शुरुआत की गई। विवि समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने विश्वविद्यालय के अफसरों व 15 साल से अधिक से सेवारत कार्मिकों संग केक को काटा.डॉ घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी 5 साल से लगातार केंद्र सरकार की NIRF रैंकिंग में देश की 100 टॉप यूनिवर्सिटी की सूची में स्थान पाने वाली राज्य की एकमात्र यूनिवर्सिटी है।

Dr Kamal Ghanshala (Chairman-Graphic Era Group of Institutions)

———–

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 की रैंकिंग में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को देश भर में 52वीं,इंजीनियरिंग में भी 52वीं और मैनेजमेंट एजुकेशन में 59वीं रैंक मिली है। यूनिवर्सिटी की रैंकिंग पिछले वर्षों से और बेहतर हुई है। यह नई टेक्नोलॉजी से कोर्स व लैब्ध जोड़ने, नयी खोजों, पेटेंट और विश्व स्तरीय फैकल्टी के कारण संभव हुआ है। देश के 50 टॉप विश्वविद्यालयों में शामिल होने के लिए Graphic Era को और ज्यादा और श्रेष्ठ कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा को एमबीबीएस की 150 सीटों के साथ मेडिकल कालेज की मान्यता मिलना भी बेहतरीन सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से जुड़ा है। रैंक लगातार पहले से बेहतर होने, मेडिकल कालेज को मान्यता मिलने और सेवाओं के विस्तार से देश व समाज के प्रति विवि समूह की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्होंने शिक्षकों के अनुरोध पर एक गाना सुनाकर खूब तालियां बजवाईं।

समारोह में देशभक्ति पर आधारित गीत, लोकनृत्य और समूह गीतों की भरमार रही। रंजन जोशी और महक काकड़कोटी ने गीत प्रस्तुत किए। छात्रों अनुभव वशिष्ठ, अर्पित रौंडियाल, आयुष शर्मा, अशी गौतम, तातवज्ञा भार्गव ने शहीद ए आजम भगत सिंह के जीवन पर नाटक प्रस्तुत करके अपनी मंचीय प्रतिभा की धाक जमाई। रंगदर्पण के आशीष सोनकर, नेहा पैन्यूली, नटरंग टीम की श्रुति त्यागी, प्रतिभा उनियाल, मैजिकल फीट की सलोनी गुप्ता, सक्षम बिष्ट, टीम मोरपंख की ध्वनि मल्ल टोनिया, प्राप्ति धामा, वासुदेव कौशल, अंश वशिष्ठ, डीबीसी के कार्तिकेय, वंश भारद्वाज और आरोहण ग्रुप के अनंत, श्रेयांश नवानी ने रंगारंग प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button