उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

सरकारी जमीनों की धांधली!CM पुष्कर ने SIT जांच बिठा दी:रामनगर Forest Div में अवैध कब्जों-खरीद-बिक्री की शिकायत पर उठाए कदम

Land Mafia संग सरकारी कारिंदों पर भी शिकंजा मुमकिन

Chetan Gurung

तराई पश्चिमी Forest Division (रामनगर) में अपर कोसी के Reserve Forest में अवैध कब्जों और वहां रहने समेत तमाम शिकायतों पर CM पुष्कर सिंह धामी ने SIT जांच बिठा दी.

CM Pushkar Singh Dhami-action against land mafia

—————————-

सरकारी भूमि पर कब्जा करने के साथ ही स्टाम्प पेपरों में भूमि की खरीद और बिक्री की भी गंभीर शिकायत और उस पर अवैध निर्माण की शिकायत को मुख्यमंत्री ने बेहद गंभीरता से लिया है.उन्होंने SIT जांच बिठाने से पहले नैनीताल के DM से रिपोर्ट मंगवाई.

फिर SDM (रामनगर) से प्रारंभिक जांच करवाई गई। SDM की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने शासन को रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट में शिकायतों के तकरीबन सही होने की पुष्टि दिखाई दी है. आख्या में वन भूमि/राजस्व भूमि पर अवैध कब्जे और स्टाम्प पेपरों के माध्यम से सरकारी भूमि की खरीद-बिक्री और आर्थिक अपराध के साथ ही अन्य किस्म के जुर्म भी होने का अंदेशा जतलाया गया है.

CM के एकदम सख्ती तेवर दिखाते हुए विशेष जांच दल के हवाले जांच कर दिए जाने से खलबली का आलम है.ये मुमकिन नहीं है कि भूमि माफिया इतने बड़े काण्ड को अंजाम दे और सरकारी System को कानों-कान भनक तक न लगे.इस मामले में माफिया के साथ ही सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी SIT जांच के शिकंजे में आते हैं तो ताज्जुब नहीं होगा.

अतिक्रमण और सरकारी जमीनों पर कब्जों के खिलाफ मुख्यमंत्री का रुख बेहद आक्रामक नजर आता रहा है.ऐसे कब्जों को ख़त्म करने और हटाने के लिए वह बुल्डोजर के इस्तेमाल और बल प्रयोग से भी नहीं हिचकते दिखे हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button