उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

CM of देवभूमि in हरिभूमि:पुष्कर:BJP के दिग्गजों को संसद पहुंचाने के लिए कैथल-पानीपत में की वोटों की अपील:पूर्व CM खट्टर-जिंदल के लिए सभा-सम्मेलनों में की शिरकत

4 धाम यात्रा के बावजूद वक्त निकाल पुष्कर निभा रहे पार्टी की जिम्मेदारी:एक पाँव उत्तराखंड तो दूसरा पाँव किसी अन्य प्रदेश-शहर-लोकसभा सीट में

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी आज हरिभूमि हरियाणा के कैथल-पानीपत में BJP के दिग्गज और नामचीनों के लिए वोट जुटाने सड़कों पर उतरे.सभाओं और सम्मेलनों में शरीक हो के पूर्व CM मनोहरलाल खट्टर-नवीन जिंदल के लिए वोट मांगते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार PM बनाने के लिए दोनों को लोकसभा पहुंचाने में लोगों को योगदान देना होगा.

मुख्यमंत्री PSD कैथल में कुरूक्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी नवीन जिन्दल और पानीपत से प्रत्याशी खट्टर के लिए मैदान में उतरे.उन्होंने Indi गठबंधन को कौरव और मोदी की अगुवाई वाली BJP-NDA को पांडव और धर्म ध्वजवाहक करार देते हुए चुनाव को विकासवाद, राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद के बीच का बताया. जिन्दल के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र युद्ध में पांडवों और कौरवों के बीच युद्ध के बाद वर्तमान में एक ओर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टी कौरव रूप में हैं.दूसरी ओर अकेले धर्म ध्वजा लिए हुए प्रधानमंत्री चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसका गैंग व्यक्तिगत हितों के लिए देशहित को पीछे छोड़ रहा है। भाजपा विकास और संतुष्टीकरण के मॉडल को अपनाती है। इंडी ठगबंधन देश में झूठ फैलाकर सत्ता में आकर फिर से भ्रष्टाचार को बढ़ाना चाहते हैं। PSD ने पानीपत में करनाल से लड़ रहे मनोहर लाल खट्टर की सभा में कहा कि कांग्रेस का कोई नेता कितनी भी मेहनत कर ले, परिवारवाद के चलते वो कभी आगे नही बढ़ पाएगा.आज सारे भ्रष्टाचारी भय में हैं. इसलिए वे सब एक साथ हो गए हैं.

‘सम्मेलन’ में उन्होंने कहा कि खट्टर को वोट देने का अर्थ है सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देना। साल-2014 से पहले घोटाले की लाइन लगी होती थी.गुजरे 10 सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भी घोटाला नहीं हुआ। लोकसभा चुनाव में पहली बार ये नया पहलू उभर के आया है कि उत्तराखंड के किसी नेता या CM को बतौर Star प्रचारक BJP आलाकमान ने इतनी तवज्जो दी है और देश भर में उनकी लोकप्रियता को भुना रही है.

4 धाम यात्रा के चरम पर होने के बावजूद पुष्कर को एक पाँव उत्तराखंड में और दूसरा किसी भी चुनाव क्षेत्र में रखना पड़ रहा है.उनका हेलिकॉप्टर सुबह से शाम तक एक प्रदेश-लोकसभा सीट से दूसरी सीट या शहर में मंडराता-उतरता-उड़ता ही दिख रहा.  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button