उत्तराखंडदेश

Good News::राहत-CM ने थामी रास तो पिछले 24 घंटे में कहीं भी नई जगह नहीं जला जंगल:CS राधा रतूड़ी का केन्द्रीय गृह सचिव की बैठक में दावा

वनाग्नि की घटनाओं में लगातार कमी:0.1 प्रतिशत वनों पर प्रभाव:गलत आंकड़ों-दुष्प्रचार के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

Chetan Gurung

CS राधा रतूड़ी ने आज केन्द्रीय गृह सचिव की बैठक में दावा किया कि पिछले 24 घंटों के भीतर जंगल में कहीं नई जगह आग नहीं लगी है.गुजरे दो दिनों से आग लगने की मामले में लगातार कमी आई है.0.1 फ़ीसदी जंगल ही वनाग्नि से प्रभावित है.उन्होंने कहा कि CM पुष्कर सिंह धामी खुद बहुत गहराई से इस संकट पर नियंत्रण के लिए रात-दिन जुटे हुए हैं.

CM Pushkar Singh Dhami-जंगल की आग थामने की कमान खुद संभाली तो मिला नतीजा

—————————————

मुख्य सचिव ने कहा कि जंगल की आग के सम्बन्ध में गलत आंकड़ों का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। शासन-प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत वनाग्नि नियंत्रण में झोंक दी है। मुख्यमंत्री निरन्तर समीक्षा व मॉनिटरिंग बैठक कर रहे हैं। मुख्य सचिव स्तर पर भी लगातार मॉनिटरिंग बैठक हो रही हैं.

CS ने कहा कि PCCF (HofF) भी विभाग के फील्ड स्टाफ के साथ वनाग्नि मॉनिटरिंग बैठक लगातार कर रहे हैं.मुख्यालय स्तर के वरिष्ठतम अधिकारियों को जिलों में फील्ड में उतारा गया गया है। पीसीसीएफ (हॉफ) तथा एपीसीसीएफ फील्ड ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं.

CS राधा ने कहा कि रिस्पॉन्स टाइम को कम करने में सफलता मिली है.राज्य में सक्रिय वन पंचायतों, वनाग्नि प्रबन्धन समितियों, महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों को जागरूक करके तथा उत्तरदायी बना के गांवों के नजदीक के जंगल के इलाकों में वनाग्नि नियंत्रण में कार्यवाही प्रभावी ढंग से हो रही है.

उन्होंने बताया कि आपदा प्रबन्धन, फायर सर्विसेज, NDRF-भारतीय वायुसेना की भी मदद ली जा रही है. राज्य में 417 वन अपराध दर्ज किए जा चुके हैं.इनमें 356 अज्ञात  एवं 61 ज्ञात रहे। 75 नामजद हैं. 13 के खिलाफ FIR दर्ज की गई।10 की गिरफतारी की जा चुकी है। बैठक में प्रमुख सचिव (वन) RK सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन,  सचिव डा0 रंजीत कुमार सिन्हा, अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button