अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीति

केदारनाथ धाम पहुंची पंचमुखी डोली:CM पुष्कर की 4 धाम यात्रा पर आने वालों को शुभकामना:कहा,`उत्सव है यात्रा:हर श्रद्धालु को कराएंगे सभी धामों के दर्शन:स्वर्णिम यादों को साथ ले जाएंगे’

कल सुबह 7 बजे खुलेंगे कपाट:5 हजार लोग डेरा डाल चुके:अभी तक 20 लाख रजिस्ट्रेशन

Chetan Gurung

बाबा केदारनाथ की डोली आज सेना के Band की धुनों और जयकारों के मध्य अपने धाम पहुँच गई.CM पुष्कर सिंह धामी ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 4 धाम यात्रा उत्तराखंड का उत्सव है.यहाँ आए हर शख्स घर वापसी के दौरान सुनहरी यादों के साथ लौटें.ऐसी कोशिश है.सभी धामों के दर्शन कराने की योजना सरकार की है.यात्रा कल (10 मई) से शुरू हो रही है.

सुनहरी यादों को ले के 4 धाम यात्रा से लौटेंगे श्रद्धालु-CM पुष्कर सिंह धामी

——————————————-

मुख्यमंत्री कहा कि बाबा केदार, मां गंगोत्री और मां यमनोत्री एवं बद्रीविशाल से प्रार्थना करते हैं कि इस वर्ष भी चार धाम यात्रा धूमधाम से सकुशल संपन्न हो। यकीन है कि इस वर्ष की चार धाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी। राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए प्रयासरत है। चार धाम यात्रा राज्य के लिए एक उत्सव के समान है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस दौरान उत्तराखंड आते हैं। इस वर्ष अभी तक लगभग 20 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा रजिस्ट्रेशन कराया है।

बाबा केदार की पंचमुखी डोली  केदारनाथ धाम पहुंच गई.कल कपाट सुबह 7 बजे कपाट खुल जाएंगे.  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम पहुंचने पर अगवानी की। संस्कृति एवं कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट भी केदारनाथ धाम पहुंच गई हैं। आज भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली सुबह 8.30 बजे  तीसरे पड़ाव (गौरामाई मंदिर गौरीकुंड) से केदारनाथ धाम  रवाना हुई थी. केदारनाथ पैदल मार्ग पर छोटी लिंचोली, लिंचोली, तथा केदारनाथ बेस Camp में  जिला  प्रशासन, पुलिस, गढवाल मंडल विकास निगम तथा दुकानदारों ने  देव डोली का  स्वागत किया।अभी तक 5000 लोग केदारनाथ धाम पहुंच  चुके हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button