अंतरराष्ट्रीयदेशयूथशिक्षा

Fact Check के जरिये Fake News का सामना मुमकिन:Graphic Era में Expert मल्होत्रा ने कहा,`गलत खबरें भी तेजी से फ़ैल रहीं’

www.chetangurung.in

Press Information Bureau के पूर्व Principal DG राजेश मल्होत्रा ने कहा कि फेक न्यूज को रोकने का सही और ठोस उपाय उसका Fact Check करना ही है.आज की सबसे बड़ी समस्या ये है कि सही ख़बरें तेजी से फ़ैल रही है तो साथ ही गलत खबरें भी लोगों तक तेजी से पहुँच के भ्रमित कर रही हैं.

मल्होत्रा ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ’मीडिया प्रबंधन उत्कृष्टता-रणनीतिक दृष्टिकोण और व्यावहारिक मामलों की गहराई’ विषय पर व्याख्यान में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में जहां मिनटों में ही देश के हर कोने से खबर हम तक आ जाती हैं. ज्यादातर उन खबरों में गलत सूचनाएं होने के कारण वे फेक न्यूज की श्रेणी में आती हैं। उन्होंने AI टूल्स पर बताया कि इसका इस्तेमाल करके गलत सूचनाओं को ख़बरों को रोकना संभव है. संकटकालीन दौर में मीडिया की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने फेक न्यूज पर स्किट की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने राजेश मल्होत्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो.KP नौटियाल ऑडिटोरियम में मीडिया एण्ड मास कम्यूनिकेशन विभाग ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button