
Chetan Gurung
उत्तराखंड में CM पुष्कर सिंह धामी BJP के लिए इकलौते धनुर्धर के तौर पर पार्टी के लिए विजय अभियान रथ दौड़ा रहे.आज वह खटीमा के साथ ही UP के पीलीभीत में भी पार्टी के लिए मोर्चा सँभालने गए.सिक्किम में भी उनकी Duty लगाईं जा चुकी है.केंद्र में फिर आने पर BJP और PM नरेंद्र मोदी ने PSD के समान नागरिक संहिता (UCC) को देश भर में लागू करेंगे.इसका संकल्प पार्टी ने लिया है.
SunDay को पुष्कर ने अपने गृह नगर खटीमा और उससे सटे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लोकसभा चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि मोदी जी के 400 पार के नारे को सफल करने के लिए अपना वोट जरूर देना होगा.ये इस बार का लोकसभा चुनाव ‘परिवार प्रथम’ वाले विपक्ष और ‘राष्ट्र प्रथम’’ वाले सत्तापक्ष के मध्य है.नैनीताल लोकसभा क्षेत्र वाले खटीमा में जनसभा में उन्होंने कहा कि खटीमा मेरी कर्म भूमि है। साल-2022 विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने UCC लागू करने का संकल्प रखा था। लोगों के आशीर्वाद से हमें सरकार में आने का अवसर मिला. हमने मोदी जी की गारंटी को पूरा कर इससे जुड़े विधेयक को पारित कर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पूरे देश के अंदर UCC लागू करने का वादा किया है. उत्तराखंड विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। राज्य हित में लिए गए कई ऐतिहासिक फैसले आज देश में अलग-अलग रूप में जाने जा रहे हैं। अन्य राज्यों से भी हमारी सरकार के फैसले का ड्राफ्ट मांगा जा रहा है। राज्य सरकार ने सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया। धर्मांतरण कानून-दंगा रोधी कानून लागू किया गया। देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव ‘परिवार प्रथम’ वाले विपक्ष और ‘राष्ट्र प्रथम’’ की वाले सत्तापक्ष के बीच का मुकाबला है।
——————————————–
Congress को सिखों से वोट मांगने का हक़ नहीं
—————————-
—————————
मुख्यमंत्री पूरनपूर (पीलीभीत-उत्तर प्रदेश) भी पहुंचे और कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस पर एक से एक हमले बोलते हुए कहा कि वर्ष-1984 में हुए सिख दंगों के दोषियों को कांग्रेस ने बचाने का कार्य किया.उसके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह सिख भाइयों से वोट मांग सके.विपक्ष हमेशा सनातन धर्म को नीचा दिखाता है.उन्होंने कहा कि मैं इस पूरनपुर का पड़ोसी हूं। हमारे क्षेत्र से आकर शारदा (नदी) इस क्षेत्र को सींचने का काम करती है। सम्मेलन में UP के मंत्री संजय गंगवार भी मौजूद रहे।
पीलीभीत में कार्यकर्ता सम्मेलन में CM पुष्कर सिंह धामी तलवार के साथ
PM मोदी के बाद PSD उत्तराखंड में अपनी पार्टी के इकलौते Star प्रचारक के तौर पर बेहद मजबूती से उभरे हैं.पार्टी के पाँच प्रत्याशियों में एक केन्द्रीय मंत्री-एक पूर्व CM-एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री और Sitting MP-एक बार-बार वाली MP और एक मोदी-शाह के नजदीक लोगों में शुमार हैं.इस हकीकत से इतर बड़ी सच्चाई ये है कि इनमें से एक भी खुद के दम पर चुनाव को बुलंदी पर फतह तक नहीं पहुंचा सकते हैं.सभी को मोदी और फिर पुष्कर के मजबूत सहारे की दरकार है.मोदी ने गढ़वाल और कुमायूं में एक-एक बड़ी कामयाब जनसभा की.
उनके पास इतना वक्त नहीं है कि वह उत्तराखंड में एक और जनसभा कर सके.ऐसे में चुनाव प्रचार रथ की रास सिर्फ और सिर्फ पुष्कर ही संभाले हुए हैं.उनके पास करिश्माई नेतृत्व क्षमता भी है.विधानसभा के आम चुनाव में वह दो साल पहले BJP को तिलस्मी विजय दिला के इसको साबित कर चुके हैं.लोकसभा चुनाव में मोदी-शाह की शक्तिशाली जोड़ी ने इसी लिए पुष्कर पर अपने विश्वास में इजाफा किया है.
PSD के कन्धों पर उत्तराखंड के साथ ही राज्य से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों और सिक्किम में भी उनको पार्टी प्रत्याशियों को विजय दिलाने की अहम जिम्मेदारी डाल दी गई है.अभी से माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद युवा CM का वजन और कद BJP आला कमान में और बढ़ सकता है.ये साफ़ हो गया है कि उत्तराखंड में किसी का भी दर्जा और क्षमता ऐसी नहीं है जिस पर अवाम और BJP Leadership आँख मूँद के विश्वास कर सके.