
Chetan Gurung
लोकसभा चुनाव को करीब देख आज Civil Defence और उत्तराखंड की सबसे बड़ी Graphic Era University ने साझी पहल करते हुए आज 38 KM लम्बी मोटर साइकिल रैली निकाल के वोट के महत्त्व का सन्देश दिया.विवि समूह के Chairman और CD के Chief Warden डॉ कमल घनशाला ने रैली को Lead किया.राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रैली को हरी झंडी दिखाई.
CEO डॉ BVRC पुरुषोत्तम ने Civil Defence-Graphic Era की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई
————————————–
डॉ पुरुषोत्तम ने कहा कि मताधिकार बहुत महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार है। लोकत्रंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान और निष्पक्ष निर्वाचन आवश्यक है। हर मतदाता को मतदान करके अपने इस महत्वपूर्ण अधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और सिविल डिफेंस के वार्डनों से अपना वोट डालने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का जिम्मा सौंपने के साथ ही डॉ कमल घनशाला की तारीफ की.
डॉ घनशाला ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई।लोगों में जज्बा भरते हुए उन्होंने कहा कि देहरादून के लोगों को लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करके प्रदेश में सबसे अधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाना चाहिए.
बाईक रैली ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से शुरू होकर ट्रांसपोर्टनगर, बल्लूपुर, गढ़ी कैंट, राजभवन मार्ग, दिलाराम चौक, बहल तिराहे, EC रोड, सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड पहुंची। प्रतिभागियों ने मतदान करने की शपथ भी ली। रैली वापस ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई।
रैली में शामिल लोगों ने लोकतंत्र का ये अधिकार वोट देकर चुनें सरकार, 19 अप्रैल का पहला काम, सबसे पहले करें मतदान, छुट्टी नहीं, लोकतंत्र का त्योहार है, मतदान सबसे जरूरी काम है जैसे नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं।
रैली में 600 से अधिक दुपहिया वाहन लेकर छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पदाधिकारी, वार्डन शामिल हुए। रैली डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ देवेश प्रताप सिंह, डॉ एमपी सिंह, डीएस रावत, डॉ अमल शंकर शुक्ला, अनिल चौहान, डॉ गिरीश लखेड़ा, डॉ अरविंद मोहन, सुबोध पुंडीर, रुचिरा रावत, अमर डबराल और नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रक एसके साहू भी सम्मिलित हुए।
——————
Missile Woman डॉ. देसी थॉमस ने Students को बताया,`कौन सी Missile क्या करती है’
Missile महिला डॉ टेसी थॉमस ने Graphic Era में मिसाइल पर व्याख्यान दिया
————————–
Graphic Era के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में आज डॉ. टेसी थॉमस ने Students को एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में प्रगति की जानकारी देने के साथ ही मिसाइल तकनीक की बारीक जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने मिसाइल कार्यक्रमों के माध्यम से इस तकनीक को बहुत विकसित किया है। स्वदेशी क्षमताओं वाली बैलिस्टिक, क्रूज व एंटी टैंक मिसाइल इसमें शामिल है। बैलिस्टिक मिसाइल पूर्व निर्धारित लक्ष्य तक हथियारों को ले जाने के लिए होती है। क्रज मिसाइल का प्रहार स्थलीय व नौसैनिक लक्ष्य पर किया जाता है. एंटी टैंक मिसाइल का उपयोग बख्तरबंद सैन्य वाहनों को नष्ट करने में होता है।
डॉ थॉमस ने कहा कि आज के युवा किताबों से बाहर निकल कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी नई तकनीकें सीख रहे हैं। वह भविष्य में देश को सफलता की नहीं ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ने किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर प्रो. राकेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर प्रो. आर. गौरी और एचओडी डॉ. सुधीर जोशी भी मौजूद रहे।