उत्तराखंडराजनीति

लोकसभा चुनाव!ताकत-जलवा दिखाई व मोदी-धामी की गूँज के साथ BJP प्रत्याशी महारानी-बलूनी के पर्चे दाखिल:बोले CM PSD,`इस बार 2019 से बड़ी जीत दर्ज करेंगे’

Chetan Gurung

BJP ने आज अपनी जबरदस्त ताकत-जलवा का खुल के प्रदर्शन करते हुए CM पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में मोदी-धामी के नारों की गूँज के साथ हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों के पर्चे दाखिल कर दिए.PSD ने 400 पार के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार साल-2019 से बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

CM Pushkar Singh Dhami along with the party candidate Malarajyalakshmi during the road show in dehradun before her nomination

 

CM Pushkar Singh Dhami along with party candidate Anil Baluni,Union minister Smriti Irani and State BJP President Mahendra Bhatt in Pauri Elections Public Meeting today


मुख्यमंत्री पुष्कर ने दिन की शुरुआत टिहरी से पार्टी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी के परचा दाखिल करने से पहले देहरादून में Road Show की अगुवाई कर के की.CM-महारानी खुली गाड़ी पर सवार थे.दोनों ही इस दौरान मंत्री गणेश जोशी-राज्यसभा MP नरेश बंसल-MLA खजानदास-उमेश शर्मा काऊ और पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ लोगों के हुजूम का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

रोड शो पार्टी के महानगर कार्यालय से शुरू हुआ.पलटन बाजार-धामावाला-राजा रोड-गाँधी रोड से गुजरा.लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर मुख्यमंत्री पर फूलों की बौछार की.यहाँ से CM पुष्कर हेलिकॉप्टर से पौड़ी पहुंचे और रामलीला मैदान पर जनसभा में शरीक हुए.उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश ने हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले लोक सभा चुनाव को प्रचंड बहुमत दिया है। इस बार 2019 से भी बड़ी जीत 2024 लोक सभा चुनाव में हम सब मिलकर देंगे।

CM Pushkar Singh Dhami at Public Meeting in Pauri

——————————————————

उन्होंने केंद्र सरकार से उत्तराखंड के विकास में मिल रहे लगातार योगदानों और राज्य के प्रति मोदी के लगाव तथा इससे मिल रहे लाभों का जिक्र खास तौर से किया.मोदी सरकार के बड़े फैसलों और कदमों के साथ ही उत्तराखंड सरकार के UCC-धर्मान्तरण-नकल विरोधी कानूनों और विकास-कल्याण योजनाओं के बाबत भी बोले कि ये सब Double Engine की सरकार के बदौलत मुमकिन हो पाया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद को देखकर लगता है कि गढ़वाल लोकसभा से सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होने वाले हैं। MP बनने के बाद अनिल बलूनी इस क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने की खातिर भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाना जरूरी है.केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देवभूमि का वोट राम मंदिर के विरोधियों को नहीं जाना चाहिए।

इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत-पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री (महिला मोर्चा) दीप्ती रावत और अन्य भी मौजूद रहे। जनसभा के दौरान भी मोदी-धामी के नारों की धूम रही.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button