उत्तराखंडराष्ट्रीयस्वास्थ्य

पौड़ी के राठ में Graphic Era Hospital का Medical Camp:Top Experts ने 450 का किया Medical Examination:मुफ्त दवाइयाँ दी गईं

Chetan Gurung

Graphic Era Hospital के Experts Doctors ने आज पहाड़ों की भी सेवा के संकल्प को पूरा करने के मकसद से पौड़ी गढ़वाल के राठ इलाके में Special Camp आयोजित कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में 450 से ज्यादा मरीजों का ईलाज और जांच करने के साथ ही दवाईयां दी गईं।
शिविर में सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा. विकास पाठक व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नीतिशा कपूर ने राठ क्षेत्र के चैरा गांव में ग्रामीणों व पूर्व सैनिकों का परीक्षण किया। शिविर में 300 से ज्यादा मरीजों का पंजीकरण किया गया। मरीजों की सामान्य चिकित्सा, ईएनटी, नेत्र रोग, ब्लड प्रेशर व शुगर जांच की गई। 46 मरीजों को X-Ray व 25 मरीजों को ऑडियोमेट्री जांच की सुविधा दी गई।

जांच के बाद 15 मरीजों को उपचार के लिए चुना गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्राफिक एरा अस्पताल में इन मरीजों का कैशलेस उपचार किया जाएगा। Medical Camp का आयोजन ग्राफिक एरा अस्पताल ने भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएसएच) के सहयोग से किया। शिविर में इस्टीव फार्मा ने दवा वितरण में सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button