उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

भ्रष्टाचार-अतिक्रमण-अवैध कब्जों पर प्रहार रहेंगे बरकरार:CM पुष्कर का सरकार की तीसरी सालगिरह पर ऐलान:भावी Agenda-प्राथमिकता बताईं:बोले,`अहम मसलों को कभी नजर अंदाज नहीं किया-लिया Action’

UCC-भू-कानून, दंगा रोधी, नकल विरोधी कानून अहम फैसले:1 लाख करोड़ का बजट-National Games का आयोजन राज्य के विकास-ताकत का प्रदर्शन

Chetan Gurung

CM के तौर पर अपनी दूसरी पारी के 3 साल पूरे होने से एक दिन पहले पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने सरकारी आवास पर बाकायदा Press Conference बुला के भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग करते हुए दावा किया कि तीनों पर सरकार का कडा प्रहार बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि इन 3 सालों वर्षों के दौरान अनेक चुनौतियों सामने आईं, लेकिन अवाम के मध्य खड़े हो के उन सभी का मजबूती से सफलता पूर्वक सामना किया।

उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के मुताबिक ही निश्चित तौर पर यह दशक उत्तराखण्ड का होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष-2022 में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि भाजपा की सरकार वापसी नहीं कर पाएगी। इस तरह की परिपाटी का न रहना इस अंदेशे की वजह थी। लोगों ने इस सोच और तथ्य को ठुकराते हुए भाजपा को फिर से राज सौंप दिया। रैणी, सिलक्यारा, केदार घाटी से लेकर हालिया माणा की आपदा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संकट के समय पीछे रहकर काम नहीं किया जाता।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण समेत लखपति दीदी योजना के जरिये मातृ शक्ति के कल्याण के लिए ठोस कदम बढ़ाए गए हैं। आंदोलनकारियों के लिए 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रवासी उत्तराखण्डियों राज्य के साथ जोड़ा जा रहा है।

PSD ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में राज्य का पूरे देश में 13 वां स्थान पर आना सुखद संकेत है। Global Invertors Summit और G-20 बैठकों के आयोजनों से उत्तराखण्ड को दूरगामी लाभ मिला है। सतत विकास लक्ष्यों के Index में राज्य को देश में पहला स्थान मिलना अहम उपलब्धि है। CM ने कहा कि रजत जयंती वर्ष में राज्य का सालाना बजट एक लाख करोड़ को पार कर जाना बताता है कि चुनौतियों के बावजूद हम सही राह पर आगे बढ़ रहे हैं। वर्ष-2027 में कुंभ और इसके बाद नंदा राजजात के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार कमर कस के कार्य शुरू कर चुकी है।

CM पुष्कर ने 38वें National Games के बेहतरीन और बेहद सफल आयोजन का भी उल्लेख करते हुए राज्य के खिलाड़ियों के स्वर्णिम और ऐतिहासिक प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया कि उन्होंने 4 धाम यात्रा, शीतकालीन यात्रा और  राज्य के कई स्थानों पर पहुंच कर पर्यटन विकास में अभूतपूर्व योगदान किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास, महंत दिलीप रावत,  राजकुमार पोरी और DG (Information) बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button