
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपनी अगुवाई वाली सरकार के 3 साल पूरे होने पर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि उनकी मौजूदा सरकार के दौरान सेवा-सुशासन और विकास ने जोरदार रफ्तार पकड़ी है। शहीद उत्तराखंड आन्दोलनकारियों को याद और नमन करते हुए कहा कि इन चंद सालों में राज्य को उनकी सरकार ने नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। तमाम क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां हासिल की गई हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में शपथ लेते ही उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक राज्य प्रत्येक क्षेत्र में विकसित और आत्मनिर्भर नहीं बनेगा तब तक चैन से नहीं बैठूँगा। उनकी सरकार तब से विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य करने का प्रयास कर रही है। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करके देश में नया कीर्तिमान बनाया है। राज्य में सशक्त Land Law लागू किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने इन सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल, हवाई कनेक्टविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों को Infrastructure से जोड़ने का काम मजबूती के साथ किया है। औद्यौगिक नीति, स्टार्ट अप नीति सहित ऐसी 30 Policies बना कर राज्य में निवेश को आकर्षित करने का कार्य किया गया है। राज्य की मुख्य समस्या पलायन से निपटने और रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं।
PSD ने कहा कि होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में लगे विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। अल्मोड़ा के करबला में स्वामी विवेकानंद द्वार का भी शुभारंभ किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनके आदर्शों के अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। गौ सेवा कर जिला बछिया योजना की शुरुआत भी की।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को एक मजबूत एवं सशक्त राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार के तीन वर्ष बेमिसाल रहे हैं। इस दौरान विधायक (जागेश्वर) मोहन सिंह मेहरा, रानीखेत के प्रमोद नैनवाल, अल्मोड़ा के मनोज तिवारी, मेयर (अल्मोड़ा) अजय वर्मा भी उपस्थित रहे।