
Chetan Gurung
खूबसूरती और School Hub के तौर पर देस्ब में विख्यात देहरादून शहर को इसके माथे पर कलंक बन चुके Traffic दबाव को दूर करने के लिए बिंदाल पुल और रिस्पना नदी पर 4 Lane Elevated Road का निर्माण तेज रफ्तार से किया जाएगा। CM पुष्कर सिंह धामी के इस महत्वाकांक्षी Project को जल्द और ठोस अंदाज में शुरू करने के लिए आज मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में Mayor सौरभ थपलियाल और शहर के सभी MLAs ने DM सविन बंसल के साथ Project से मुताल्लिक Presentation को देखा। दोनों नदियों का पर्यावरण संरक्षण के नजरिए से सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
कुछ साल पहले तक सिर्फ Festive Season में दर्द देने वाला Traffic अब पूरे यात्रा काल के साथ ही हर साप्ताहांत और Weed Days पर स्कूल-दफ्तर शुरू होने-छूटने के वक्त झेल और सबसे बड़ा संकट बन चुका है। कोई और रास्ता न देख के CM पुष्कर ने रिस्पना-बिंदाल नदी पर Elevated Road के निर्माण के जरिये इस महा संकट से निजात पाने का फैसला किया है।
मंगलवार को राजपुर रो पर वन मुख्यालय के मंथन सभागार में PWD के Engineers ने प्रस्तावित Elevated Corridor का प्रस्तुतीकरण दिया और जन प्रतिनिधियों के सुझाव नोट किए। विधायकों में विनोद चमोली, उमेश शर्मा ‘काऊ’, सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, खजान दास, Mayor सौरभ थपलियाल,जिलाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में Corridor निर्माण में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए भी सुझाव लिए गए। MLAs ने कहा कि देहरादून में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित ड्रेनेज प्लान, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान, विस्थापन और बस्तियों को जाने वाली सर्विस लेन का भी इस प्रोजेक्ट में विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
Elevated Project के सफल क्रियान्वयन की खातिर विशेष प्रयोजन इकाई (SPV) गठित करते हुए इसमें MDDA- नगर निगम, लोक निर्माण व रेवेन्यू विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्थानीय पार्षद, नगर विकास मंत्री और स्थानीय विधायकों को भी शामिल किया जाए। परियोजना के निर्माण को प्राथमिकता देने और इसको तय समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर खास तौर पर ज़ोर दिया गया।
DM सविन ने बताया कि कि Corridor के लिए फिजिबिलिटी स्टडी, समरेखण और ड्राफ्ट DPR विभाग के माध्यम से तैयार करा ली गई है। IIT-रूड़की से हॉडड्रोलॉजिकल मॉडल स्टडी की जा चुकी है। रिस्पना और बिंदाल नदी के अंदर स्थित विद्युत लाइन, हाई टेंशन लाइन, सीवर लाइन और अन्य यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए विभागों का संयुक्त निरीक्षण हो चुका है। भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रंजीत सिंह और अधिशासी अभियंता जीतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर लंबी 4 Lane एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रस्तावित लागत 2500 करोड़ रुपए है। ये रिस्पना पुल (विधानसभा के पास) से शुरू हो के नागल ब्रिज पर समाप्त होगा। कुछ ही जंक्शन सहस्रधारा चौक और धोरण-IT पार्क रोड पर होंगे। 4 Lane बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 15 किलोमीटर और लागत 3750 करोड़ रुपये है।
ये बिंदाल पुल (कारगी चौक के पास वाला) और राजपुर रोड (साई मंदिर के पास) के मध्य बनेगा। दोनों के बीच लाल पुल चौक, बिंदाल तिराहा, विजय कॉलोनी और मसूरी डायवर्जन पर जंक्शन होंगे।