उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Holi Engineering!2 पूर्व CMs निशंक-तीरथ को CM पुष्कर की घर जा के होली बधाई:मंत्री-पूर्व अध्यक्ष-MLAs ने आवास जा के PSD को रंगोत्सव की दी मुबारकबाद

Chetan Gurung

होली पर्व के माहौल में CM पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने दो पूर्ववर्तियों डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत को उनके घर जा के बढ़ाई-शुभकामनाएँ दीं। मंत्री गणेश जोशी,पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंशीधर भगत,कई MLAs ने सरकार के मुखिया को उनके आवास पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। PSD की होली मुलाकातों में भी सियासी Angle को तलाशा जा रहा।

CM पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व CM तीरथ सिंह रावत को उनके घर जा के बधाई दी।

————

पूर्व CM डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को उनके घर जा के होली की बधाई देने के साथ ही गुलाल लगाया और लगवाया भी

————

मुख्यमंत्री पुष्कर को सियासी तौर पर बहुत परिपक्व और Senior-समकक्ष और Juniors के साथ बेहतर Co-Ordination रखने की ख्याति के लिए जाना जाता है। वह पूर्व CMs के साथ ही Congress के भी प्रमुख नेताओं से मिलने में गुरेज नहीं करते हैं। ऐसे में उनकी होली बधाई वाली BJP नेताओं से ही मुलाकातों के पीछे सियासी मन्तव्य छिपा ही हो, ऐसा नहीं है।

मंत्री गणेश जोशी (ऊपर) और MLA खजानदास (नीचे) ने CM पुष्कर को उनके आवास जा के गुलदस्ता देने के साथ ही होली की बधाई दी।

—————————-

PSD ने तीरथ से उनके भागीरथी पुरम और डॉ निशंक से उनके विजय कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाक़ात की और उनको गुलदस्ता भेंट कर होली की बधाई-शुभकामनाएँ दीं। PSD और निशंक ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया। ये संयोग ही है कि दोनों के नाम इन दिनों BJP के संभावित प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उछल रहे हैं।

कालाढूंगी के MLA बंशीधर,मंत्री गणेश जोशी,राजपुर रोड के MLA खजानदास ने CM से होली मुलाक़ात की। दोनों तरफ से शुभकामनाओं और बधाइयों का आदान-प्रदान हुआ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button