
Chetan Gurung
PM नरेंद्र मोदी के हर्षिल-मुखवा की प्रस्तावित यात्रा से पुष्कर सरकार को उत्तराखंड में Winter Tourism की Branding में मजबूत ताकत मिलने की उम्मीद है। वह दौरे को ऐतिहासिक शक्ल देने और इसका भरपूर फायदा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाने की कोशिश में जुट गई है। Commissioner (गढ़वाल) विनय शंकर पांडे आज मौके पर Inspection के लिए अफसरों समेत पहुंचे।
CM पुष्कर सिंह धामी की योजना और कोशिश उत्तराखंड को देश और विदेश का प्रमुख Tourism Destination बनाने के है। उनकी कोशिश है कि सर्दियों में भी पर्यटक यहाँ की खूबसूरत वादियों-झरनों-पहाड़ों-हरियाली-जंगल और शांत-साफ हवाओं-पर्यावरण का लुत्फ उठाने आएँ।
उनकी कोशिश है कि इसके जरिये Winter Season में भी Local लोगों का कारोबार और रोजगार बरकरार रहे। इससे पलायन थामने में भी मदद मिलेगी। PM के आने से इसको बल मिलेगा। वह इस दौरे का अधिक से अधिक इस्तेमाल और फायदा उठाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। उनके निर्देश पर सचिव (मुख्यमंत्री) एवं आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने सचिव (प्रोटोकॉल) विनोद कुमार सुमन, IG (गढ़वाल मंडल) राजीव स्वरूप ने जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल के साथ हर्षिल से लेकर मुखवा तक चल रही तैयारियों का आज बारीकी से PM मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया।
विनय शंकर पांडेय ने प्रधानमंत्री के स्वागत से लेकर प्रस्थान तक के Minute to Minute Programme,तय प्रोटोकॉल और सुरक्षा मानकों पर खास ध्यान देने की हिदायत दी। प्रधानमंत्री के सम्मुख स्थानीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों को पेश किया जाएगा। मुखवा में गंगा मंदिर के दर्शन-पूजन तथा हर्षिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के दूरदर्शन के माध्यम से लाईव प्रसारण और मीडिया कर्मियों के लिए व्यवस्था के संबंध में भी निर्णय लिए गए।
हर्षिल में Seating Plan, यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति के साथ ही टॉयलेट एवं सफाई व्यवस्था को भी चुस्त-दुरस्त बनाए रखने के संबंध में विचार-विमर्श किया। सचिव विनोद सुमन ने प्रधानमंत्री के तय प्रोटोकॉल के पालन एवं Blue Book में तय व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया। हर्षिल में अधिक लोगों को व्यवस्थित करने के लिए सिटिंग प्लान में बदलाव करने और जर्मन हैंगर का आकार बढ़ाने का फैसला लिया।
IG राजीव स्वरूप ने सुरक्षा व्यवस्था, मूवमेंट एवं यातायात प्लान, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को जरूरी हिदायतें दीं। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने सुरक्षा व्यवस्था के लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। PM दौरे की तैयारियों के मद्देनजर 20 दिन में हेलीपैड के लिए सड़क और मुखबा में पार्किंग का निर्माण कर लिया गया है।
सामरिक महत्व के इस हेलीपैड के सड़क से जुड़ने से सेना को भी काफी सहूलियत होगी। VVIPs के इस क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था के लिए प्रशासन को भी सुविधा मिलेगी। बगोरी तथा गंगोत्री राजमार्ग के किनारे भी पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई हैं। गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में भी फटाफट कई महत्वपूर्ण काम पूरे कराए गए हैं। यहां पर लगभग 120 हल्के वाहनों की क्षमता की पार्किंग का निर्माण कार्य फिनिशिंग के चरण में है।
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान नेलांग, जादुंग, सोनम एवं पीडीए घाटी के अनछुए गंतव्यों के लिए साहसिक अभियानों को फ्लैग-ऑफ किए जाने की तैयारी भी की जा रही है। भारतीय सेना का दल हर्षिल से PDA मोटर बाईक-ATV-RTV रैली हर्षिल से जादुंग तक निकालेगा। ITBP भी नीला पानी से मुलिंग ला बेस तक और NIM जादुंग से जनकताल तक ट्रैकिंग अभियान चलाएगा।