
Chetan Gurung
Uttarakhand Local Bodies Elections से फारिग होते ही सांस लिए बिना वह बुधवार को Delhi Assembly Elections में कूद पड़े। वह पहले दिन ही AAP और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर बेतरह आक्रामक ढंग से टूट पड़े और खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि उनकी सरकार में उपलब्धियां Zero और घोटालों की भरमार रही। उन्होंने BJP Candidates पूनम शर्मा और कपिल मिश्रा के लिए जोरदार Road Show और जनसभाएँ की।
मुख्यमंत्री पुष्कर कल स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार पर रोक तक उत्तराखंड में रात-दिन एक करते हुए तूफानी प्रचार करते रहे। Star प्रचारकों के प्रभावहीन नजर आने पर उन्होंने सौ फीसदी प्रचार Command हाथों में थाम ली थी। वह रात-दिन BJP प्रत्याशियों के लिए चुनावी मोर्चे पर विरोधियों के खिलाफ हमलावर नजर आए।
आज ही वह दिल्ली में करावल नगर से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में जनसभा करते दिखाई दिए। फिर Road Show किया। उन्होंने लोगों को ललकारा कि वे दिल्ली की AAP-केजरीवाल की आपदा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कसें। केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में कई घोटाले किए। कभी शराब घोटाला तो कभी मुहल्ला क्लीनिक, बस और दवा घोटाला तो कभी शीशमहल घोटाले के नाम पर वह हमेशा सुर्खियों में छाई रही।
PSD ने कहा कि घोटाले के आरोप पर मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों तक को जेल की हवा खानी पड़ी। आपदा सरकार ने दिल्ली में 500 स्कूल खोलने का वादा पूरा करने के बजाए हर मुहल्ले में शराब के ठेके खुलवा दिए। मंदिरों तक के पास ठेके खुलवाने में सरकार को शर्म नहीं आई। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में उन लोगों का समर्थन किया जो फिर से धारा 370 को लागू करना चाहते हैं।
CM ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की आयुष्मान योजना का लाभ इसलिए दिल्ली की अवाम को राज्य की नाकारी और भ्रष्ट सरकार के चलते नहीं मिल रहा। दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनने के बाद आपदा सरकार के कार्यों की जांच के लिए SIT का गठन कर घोटाले बाजों को जेल भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के लिए Road Show करते हुए भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूरी तरह से फेल हो गई है। केजरीवाल सरकार नए अस्पताल और स्कूल खोलने के नाम पर दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है। यह दिल्ली सरकार की ही नाकामी है कि जो यमुना उत्तराखण्ड में स्वच्छ और निर्मल बहती है, वह दिल्ली पहुंचते ही नाले में तब्दील हो जाती है। दिल्ली में माँ यमुना का पानी आचमन तो दूर सिंचाई के भी लायक नहीं ब