उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

CM पुष्कर के UCC पर अमल की तैयारी:PHQ में Workshop:DGP दीपम ने हर Community-धर्म संग किया नए कानून पर मंथन:कहा,`हर धर्म-समुदाय को साथ लाने की अहम कोशिश’

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने UCC (समान नागरिक संहिता) को जल्द लागू करने का ऐलान कर आला अफसरों को इस बाबत हिदायतें दी है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में आज इस दिशा में Action हुआ और Workshop में हर धर्म-समुदाय के लोगों संग नए महत्वाकांक्षी कानून पर मंथन किया।

Uniform Civil Code पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और ओहदेदारों को नए कानून के बारे में जानकारी दी। इसके कानूनी पहलुओं,फ़ायदों और इसको लाने की सोच के बाबत जानकारी दी। DIG और अपर सचिव निवेदिता कुकरेती ने Marriage-Divorce-Will-Live Together में Registration की अनिवार्यता पर Presentation दिया। कानून के उल्लंघन पर दंडों की जानकारी भी दी। लोगों ने UCC पर सवाल भी पूछे। DGP दीपम सेठ ने बताया कि UCC के जरिये सभी धर्मों और उनके रीति-रिवजों-व्यवस्थाओं में समानता और उनमें आपसी सामंजस्यता लाने की कोशिश की जा रही है।

दीपम ने संहिता के लागू होने से इसके दाण्डिक परिणामों, पुलिस की Duties और अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी जानकारी दी। ये भी बताया कि इस कानून से लोगों के कानूनी हकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और संहिता का सफल क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा।

V मुरूगेशन, ADGP (अपराध एवं कानून व्यवस्था), ADGP (प्रशासन-Intelligence) AP अंशुमान,समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं मुफ्ती शमून कासमी (अध्यक्ष- उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा बोर्ड), नदीम जैदी (सदस्य-वक्फ ट्रिब्यूनल) Workshop में थे।

गुरबक्श सिंह राजन-प्रधान गुरु सिंह सभा और गुरजिंदर आनंद, सैमुअल पॉल,अभिनव जैकब (Father-Church Nehru gram), देवेंद्र भसीन,डॉ गीता जैन (प्राचार्य-राजकीय दून मेडिकल कॉलेज), गीता खन्ना (अध्यक्ष-राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग) भी Workshop में शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button