उत्तराखंडदेशपर्यटनयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

खटीमा को National Games पर CM पुष्कर से मिला शानदार तोहफा:चकरपुर में Sports Stadium लोगों के हवाले:मलखंभ के मुक़ाबले खेले जाएंगे

मुख्यमंत्री का वादा-ऐतिहासिक होंगे राष्ट्रीय खेल-उत्तराखंड को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने 38वें National Games का शानदार तोहफा चकरपुर (खटीमा-उधमसिंह नगर) को देते हुए वादा किया कि उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहे इन खेलों की कामयाबी ऐतिहासिक होगी। राज्य का नाम विश्व स्तर पर चमकेगा।

मुख्यमंत्री ने 1615.62 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण करने के दौरान कहा कि साल-2017 में खटीमा के विधायक के रूप में उन्होंने इस स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की थी। कई बाधाओं के चलते उनके विधायक रहते हुए इस स्टेडियम का कार्य पूर्ण नहीं हो सका था। प्रदेश के मुख्य सेवक की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद उनको इसका निर्माण कर पूरा करने का सौभाग्य हासिल हुआ।

उन्होंने कहा कि ये स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं को खेल का मंच प्रदान करेगा। वे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खटीमा सहित पूरे राज्य का गौरव बढ़ा पाएंगे। नए स्टेडियम में बास्केटबॉल, फुटबॉल, वालीबॉल, कबड्डी  खेलने-ठहरने के लिए हॉस्टल और इनडोर कार्यक्रमों के लिए बहुउद्देश्यीय हॉल की सुविधा दी गई है। राष्ट्रीय खेलों की मलखंभ प्रतियोगिता यहीं आयोजित की जाएगी।

CM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने की मजबूत नींव रखी है। उनके कुशल नेतृत्व में भारत खेलों के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनके मार्गदर्शन में राज्य सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ये राष्ट्रीय खेल Green Theme पर आयोजित किए जा रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खटीमा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल से लेकर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की तरफ से पेश मलखंभ का प्रदर्शन देखने के साथ ही उनके साथ बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की। Local MLA भुवन चंद कापड़ी, DM नितिन सिंह भदौरिया, SSP मणिकांत मिश्रा, निदेशक (खेल) प्रशांत आर्या और Uttaranchal Olympic Association के Secretary General डॉ DK सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button