उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

मौजूं मुद्दा::6 Mayor सीट पर BJP Candidates का ऐलान:देहरादून नगर निगम के लिए और सिर खपाई:गामा की दावेदारी पर खतरा!आज ही फाइनल होगा:लंढोरा में BJP ने कदम खींचे:सहयोगी को समर्थन

Chetan Gurung

BJP ने ख़ासी जद्दोजहद के बाद आज फिर Mayor की 6 सीटों के Candidates का ऐलान कर दिया लेकिन देहरादून नगर निगम सीट पर उसकी हिचक टूट नहीं पाई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनवीर सिंह ने दावा किया कि आज ही इस सीट के प्रत्याशी का भी फैसला हो जाएगा। लंढोरा सीट पर BJP ने कदम खींच लिए।उसने अब सहयोगी दल को समर्थन देने का ऐलान किया। खुसर-पुसर शुरू हो गई है कि क्या पूर्व Mayor और Ex CM-हरिद्वार के MP त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बेहद विश्वासपात्र सुनील उनियाल गामा की दावेदारी खतरे में पड़ गई है! अब तक वह सबसे सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं।

हरिद्वार (किरण जैसल-OBC-W), श्रीनगर (महिला-आशा उपाध्याय)-कोटद्वार (G-शैलेंद्र रावत)-पिथौरागढ़ (W-कल्पना देवलाल)-अल्मोड़ा (OBC-अजय वर्मा)-रुद्रपुर (G-विकास शर्मा) के Mayor प्रत्याशियों की List जारी की गई तो उसमें भी देहरादून नगर निगम प्रत्याशी का नाम गायब था। कोटद्वार में शैलेंद्र को टिकट दिए जाने पर भी BJP के Local ओहदेदारों में भौंहें खिंच गई हैं। Speaker ऋतु खंडूड़ी को ये शायद ही रास आए, जो कोटद्वार की MLA भी हैं। शैलेंद्र पहले BJP से विधायक थे। फिर दो बार Congress टिकट से MLA चुनाव हार के वापिस कमल के फूल पर बैठ गए।

देहरादून नगर निगम की सबसे प्रतिष्ठित सीट पर प्रत्याशी तय करने में सत्तारूढ़ दल के पसीने छूट रहे। उसके पास अलग-अलग नजरिए से अलग-अलग दमदार समझे जाने वाले चेहरे हैं। कोई किसी का खासमखास है तो कोई किसी खास तबके और कार्यकर्ताओं की पसंद। किसका पत्ता काट के किसी और के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरे, ये फैसला करना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। BJP की पोटली में सुनील उनियाल गामा-सौरभ थपलियाल-धीरेंद्र पँवार-अनिल गोयल-सिद्धार्थ अग्रवाल-पुनीत मित्तल-विशाल गुप्ता हैं।

गामा के हिस्से निराशा आती है और पहाड़ी चेहरे की दरकार होगी तो सौरभ की Lottery मुमकिन है। कारोबारियों और वैश्य समाज में नाम तलाशना होगा तो फिर दिक्कत बहुत है। सिद्धार्थ ने तेजी से पैठ बनाई है। अनिल बहुत खुर्राण्ट और पुराने पार्टीनिष्ठ हैं। विशाल की आम कारोबारियों में पैठ है। पुनीत के साथ संघ परिवार है। CM पुष्कर सिंह धामी किस समीकरण को हल करने में अधिक दिलचस्पी दिखाते हैं, ये देखना अहम होगा।

आखिरी फैसला आला कमान ने भले करना हो, लेकिन होना वही है जो PSD कहेंगे। राजधानी की Mayor सीट विशुद्ध तौर पर CM के खाते की होती है। मतलब जीत भी उनकी-हार भी उनकी। गज़ब ये भी कि हर दावेदार मुख्यमंत्री के भी Good Books में कम-ज्यादा हैं। BJP प्रत्याशी ने कहा कि आज ही सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा। तो रात तक साफ हो जाएगा कि किसको देहरादून नगर निगम का टिकट मिला।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button