उत्तराखंडदेशपर्यटनयूथराष्ट्रीय

Big Breaking::New Year Celebration पर सरकार का अतिथि देवोभव:आज (28 दिसंबर) से 1 जनवरी-25 तक रात-दिन खोले जा सकेंगे होटल-रेस्तरां-ढाबे:Bar-Wine Shop पर खामोशी:मिल सकती है रियायत:बारिश-बर्फबारी से Tourists का खासमखास Destination बना उत्तराखंड

Xmas से ही Full हो चुके Hill Stations:उमड़े जा रहे पर्यटक:रात 11 बजे तक दारू पिलाने की बंदिश से फिलहाल Bar-Hotels के कारोबार में सुस्ती

Chetan Gurung

उत्तराखंड के मसूरी-नैनीताल समेत तमाम Hill Stations में New Year celebration की तमन्ना रखने वालों को तोहफा देते हुए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आज (28 दिसंबर-24) से ले के 1 जनवरी-2025 तक सभी hotels-रेस्तरां और ढाबों को रात-दिन खोलने की छूट और कई रियायत दी है। Xmas से ही Tourists लगातार उमड़ रहे। राज्य के Hill Stations के Hotels पहले ही Book होने से अब कमरों की किल्लत से जूझ रहे। Bar पर रात 11 तक ही खुलने की बंदिश के चलते खास तौर पर राजधानी के होटल-बार स्वामी सरकार से इसमें भी फिलहाल रियायत चाह रहे। सरकार ने इस मामले में न तो छूट दी है न ही सख्ती करने का ऐलान किया है। बन्दिशों के चलते दारू पिलाने से होने वाली कमाई पर तगड़ा झटका लगा है।

CM पुष्कर सिंह धामी-नए साल पर होटल-रेस्तरां को तोहफे

———

उत्तराखंड में पखवाड़े भर से बारिश-बर्फबारी ने नए साल के जश्न के लिए लोगों के जोश और उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचाया हुआ है। सरकार ने भी सैलानियों के जश्न को दुगुना करने का फैसला किया है। आलम ये है कि नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली में होटल और होम स्टे में कमरे उपलब्ध नहीं हैं। लोगों ने पहले ही सब Book करा लिए हैं। हिमाचल के मनाली और शिमला में जाम का संकट बढ़ने से भी पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का रुख कर रहे हैं। दो हफ्ते के भीतर कई बार बर्फबारी होने से यहाँ के Hill Stations में नया साल और उसकी पूर्व संध्या मनाने के लिए Tourists बेचैन दिख रहे।

यहाँ के होटल-रेस्तरां ने भी पर्यटकों के खरी मकदम के लिए अपनी तरफ से खास इंतजाम किए हैं। माकूल हालात के मद्देनजर होटल मालिक, गाइड, ट्रैवल एजेंसियां, कैब ड्राइवर और हस्तशिल्प कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि नए साल का अवसर पर उनकी कमाई में खासा इजाफा होगा।  सरकार इस मौके पर Locals और Tourists को जाम से बचाने के लिए इंतजाम कर रही है। सुरक्षा के भी तमाम कदम उठाए गए हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पर्यटकों को देर रात तक जश्न मनाने के लिए छूट देने के भी बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

उप सचिव (श्रम) शिव विभूति रंजन के दस्तखत से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार, विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के प्राविधानों के अनुसार उत्तराखंड राज्य में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों को  सप्ताह में 7 दिन और 24 घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है। प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों को दिन व रात्रि में दोनों पालियों में शर्तों के अधीन कार्य करने की मंजूरी दी गई है।

Hotels-Restaurants-Bar-Club प्रबंधन के मुताबिक दारू परोसने पर लगी बंदिश से उनका धंधा एकदम मंदा हो चला है। Tourism Based State होने के चलते उत्तराखंड में दारू परोसने पर रात 11 बजे का राइडर हटाया जाना जरूरी है। Tourists उनके यहाँ सिर्फ खाना खाने नहीं आएंगे। ये बात दीगर है कि सरकार ने ताजा फैसले में दारू परोसने या Wine Shops को खोलने और बंद करने के बाबत सख्ती बरकरार रखने का उल्लेख भी विशेष रूप से नहीं किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button