उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

नन्दा देवी राजजात यात्रा को शिक्षा-प्रबंधन से जोड़ना होगा:Graphic Era की काउंसिल बैठक में Experts Opinion आई

www.chetangurungg.in
Graphic Era शैक्षणिक विस्तार परिषद की बैठक में नन्दा देवी राज जात यात्रा को शिक्षा व प्रबन्धन से जोड़ने की जरूरत पर मंथन हुआ। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित बैठक में उद्योग विशेषज्ञ, सलाहकार व शिक्षाविदों ने शिरकत की।

Experts ने नन्दा देवी राज जात यात्रा, प्रयागराज महाकुम्भ-2025,NRI के लिए उत्तराखण्ड शैक्षिक यात्रा, ई-वेस्ट पर खूब जम के चर्चा की। ग्राफिक एरा के Centre for Regional Studies के Head  डा. गिरीश लखेड़ा ने नन्दा देवी राज जात यात्रा व इससे जुड़ी परम्पराओं को दस्तावेज के रूप में संरक्षित करने के महत्व का जिक्र कर इस पर अमल करने पर बल दिया।

Zee-Business के दीपक डोभाल ने उत्तराखण्ड के लोकगीत और जागर का डिजिटल रिपोर्ट बनाने का सुझाव दिया। Eco Group of Society के आशीष गर्ग ने इलेक्ट्रोनिक वेस्ट रोकने को जरूरी करार देते हुए पुराने गैजट्स को रिसाइकिल करने का सुझाव दिया। अक्षय पात्र फाउण्डेशन के प्रभु रितुल जी ने भी विचार व्यक्त किए।
शैक्षिक समन्वयक डा. राजेश तिवारी ने धन्यवाद दिया। आयोजक डिपार्टमेण्ट ऑफ मैनेजमेण्ट स्टडीज था। बैठक में नवनीत रावत,डा. नीरज शर्मा, अनिल कुमार मेहता, प्रभु जानेश्वर दास, डा. अरविन्द मोहन, डा. नागेन्द्र शर्मा, डा. रत्नाकर मिश्रा, डा. मनु शर्मा, डा. आशुलेखा गुप्ता, कैप्टन राजेश्री थापा, डा. एनएस बोहरा,कार्तिकेय रैना, सोनाली दानिया, प्रहलाद सिंह मौजूद रहे। NTPC के चेयर प्रो. (डा.) अविनाश चन्द्रा जोशी भी Online  जुड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button