उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

PCS में तबादलों से हलचल!हरिद्वार के ADM (E)-सचिव (HRDA) बदले गए:राजधानी के अपर नगर आयुक्त भी हटाए गए

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने PCS अफसरों में कईयों को हिला-डुला के  Cader में रात गहरी होते-होते जोरदार हलचल मचा दी। हरिद्वार के ADM (E) जवर्द्धन शर्मा और HRDA सचिव उत्तम सिंह चौहान के साथ ही राजधानी के अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुधियाल को भी मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्त कर नई कुर्सी संभालने भेज दिया गया।

बुधियाल को समाज कल्याण महकमे में अपर सचिव, जयवर्द्धन को ADM (champawat) और उत्तम को गढ़वाल का अपर आयुक्त बना दिया गया है। उत्तम के पास अपर मेलाधिकारी (कुम्भ-हरिद्वार) का जिम्मा भी था। उत्तम ने नरेंद्र सिंह की कुर्सी संभाली। नरेंद्र अपर आयुक्त (आबकारी) देखेंगे)।

मोहन सिंह बर्निया से अपर आयुक्त (आबकारी) हटा दिया गया, वह MDDA के सचिव बने रहेंगे। हेमंत वर्मा को चंपावत के ADM की ज़िम्मेदारी से फारिग कर देहरादून का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। Deputy Collector रिंकू सिंह को इसी पद पर अल्मोड़ा भेजा गया है। आज 7 PCS अफसरों के तबादलों की बारी आई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button