उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडॉर 25 सालों को ध्यान में रख के विकसित हो:CM पुष्कर से मुलाक़ात में MLA मदन की गुजारिश:फिल्म कलाकार पद्मिनी ने भी मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी से रविवार को पूर्व मंत्री आर हरिद्वार के MLA मदन कौशिक ने मुलाक़ात कर हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को आगामी 25 सालों की जरूरत के मद्देनजर विकसित करने पर बल दिया। गुजरे जमाने की नायिका पद्मिनी कोल्हापूरे ने भी मुख्यमंत्री संग उनके Camp Office पर मुलाक़ात की।

कौशिक से मुलाक़ात में मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जन प्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किया जाएगा। कॉरिडोर क्षेत्र में आने वाले भवनों को ध्वस्त  नहीं किया जाएगा। सौंदर्यीकरण का कार्य बिना ध्वस्तिकारण के होगा।पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी जस के तास रखा जाएगा। कॉरिडोर के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश में ओपन स्पेस विकसित किया जाएगा। इससे  स्नान पर्वों पर भीड़ का दबाव भी काम होगा।

मुख्यमंत्री ने पूर्व नायिका पद्मिनी कोल्हापुरे से शिष्टाचार भेंट के दौरान कहा कि उत्तराखंड राज्य बड़े फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा है। देशभर से फिल्म निर्माता उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए आ रहें हैं। यहां फिल्मांकन की संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार,  इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की नई फिल्म नीति, राज्य में फिल्मों को बढ़ावा दे रही है। बॉलीवुड के साथ ही स्थानीय बोली भाषाओं पर आधारित फिल्मों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड फिल्म नीति-2024 बनाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button