उत्तराखंडयूथशिक्षास्पोर्ट्स

राधिका, उत्कर्ष व शिवम Graphic Era ग्लोबल स्कूल Meet में Best Athlete:Chairman कमल घनशाला ने कहा,`नियमित खेल शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक’

www.chetangurungg.in
ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की 5th Athletic Meet में राधिका थापा को Girls और उत्कर्ष कठैत व शिवांश भट्ट को Boys Section में Best Athlete घोषित किया गया। गैलिलियो हाउस ने कॉक हाउस Trophy पर कब्जा जमाया।


Meet का उद्घाटन Graphic Era Group Of Institutions के Chairman प्रो. कमल घनशाला ने झण्डा फहरा कर किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में खेल भावना जागृत करने के लिए जरूरी है कि साल में 2 बार एथलेटिक मीट का आयोजन किया जाए। शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार होने के लिए नियमित रूप खेल गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है।

प्रतियोगिता में वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर प्रो. राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने विजयी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए।
एथलेटिक मीट का आगाज़ छात्र-छात्राओं के मार्च-पास्ट से हुआ। मार्च-पास्ट का नेतृत्व Head Boy अर्जुन घनशाला और हेड गर्ल वैश्नवी चैबे ने किया। नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं के कैंडी बिंगो रेस, मिकी मिनी रेस, बटरफ्लाई रेस, पम्पकिन रेस, बनाना ईटिंग रेस और पिकनिक रेस जैसे रोचक मुकाबलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

टग ऑफ वार, रिले रेस, 400 मीटर व 100 मीटर रेस में भी बच्चों ने खूब उत्साह और जोश के साथ शिरकत की। बच्चों की योगा, खुखरी व साड़ी ड्रिल प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरी। वाइस चेयरपर्सन योगा टीम को 31 हजार रूपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया।
मध्यम बालक वर्ग में अर्पण दीक्षित व बालिका वर्ग में सिमरन मलिक को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। जूनियर वर्ग में सार्थक बिष्ट ने बालक और अदा नवाज़ ने बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरूस्कार हासिल किया। मीट के दौरान अभिभावकों ने भी रोचक रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार त्रेहान ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button