बड़ा कदम::मर्चुला बस हादसे में मारे गए लोगों के शोक में सादा रहेगा राज्य स्थापना दिवस समारोह:क्रैश बैरियर न लगाए जाने पर PWD पर बरसे CM पुष्कर:जांच के आदेश:कहा,`माता-पिता खोने वाली बच्ची शिवानी की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी’
पहाड़ों में नई बसें चलाई जाएंगी:हादसा रूट के चौकी In-charge भी नपेंगे

Chetan Gurung
अल्मोड़ा के मर्चुला में भीषण बस हादसे में 36 लोगों की मौत के शोक में CM पुष्कर सिंह धामी ने इस बार राज्य स्थापना दिवस समारोह सादगी से मनाने और पहाड़ों में जहाँ जरूरत है,वहां नई बसें चलाने की हिदायत दी.ये ऐलान भी किया कि हादसे में माता-पिता को खोने वाली बच्ची शिवानी की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.पौड़ी-रामगर मार्ग पर पैसा मंजूर होने के बावजूद क्रैश बैरियर न लगाए जाने के लिए जांच के आदेश भी दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर 8 नवम्बर को प्रस्तावित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया जाए.इसके बजाए उस दिन प्रदेश भर में सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बड़े समारोह, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जायेगा।
सचिवालय में अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में अतिरिक्त बसें चलाने की आवश्यकता वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां नई गाड़ियाँ खरीद कर उन क्षेत्रों में संचालित करने के निर्देश दिए। त्योहारों के दृष्टिगत भी जरूरी क्षेत्रों में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मर्चुला सरीखे हादसों की पुनरावृत्ति न होने देने के लिए भी सख्ती से कहा। सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का जबाब-तलब करने के निर्देश भी दिए।
CM ने कहा कि बस दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली बेटी शिवानी की देखभाल और शिक्षा कि जिम्मेदारी राज्य सरकार लेगी.दुर्घटना में सबंधित चौकी प्रभारियों की भी जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने PWD से नाराजगी जताते हुए पूछा कि पौड़ी-रामनगर मार्ग पर 7.5 करोड़ रूपये मंजूर होने के बावजूद क्रैश बैरियर क्यों नहीं लगाए गए.इसकी जांच की जाए.
CS राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, ADGP अजय प्रकाश अंशुमान एवं महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी भी बैठक में थे.