
Chetan Gurung
ओहदे के लिहाज से देश के Senior Most IPS अफसर और Intelligence Bureau के Director तपन कुमार डेका और उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार के मध्य आंतरिक सुरक्षा तथा ख़ुफ़िया जानकारियों पर गहन मंथन हुआ.IB Chief का किशनपुर में Police Officers Mess में गुलदस्ता दे के गर्मजोशी से इस्तकबाल भी किया गया.
IB प्रमुख को देश के सभी Police Wings (RaAW-BSF-ITBP-DGPs-Police Commissioners-CBI) से ऊपर का दर्जा हासिल है.मौजूदा NSA अजित डोभाल (डोवल) भी IPS Service के दौरान इस कुर्सी को संभाल चुके हैं.
तपन डेका उत्तराखंड भ्रमण पर आए हुए हैं.उत्तराखंड पुलिस ने उनके आगमन का फायदा उठाते हुए राज्य की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया तंत्र की मजबूती पर अहम Tips भी हासिल किए. राज्य की सुरक्षा को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए आपसी सहयोग और तालमेल बढ़ाने पर भी उनकी और अभिनव की मुलाकात में बल दिया गया।
उत्तराखंड की अहमियत राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर भी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है.इसके साथ UP-हिमाचल प्रदेश की घरेलू सीमा और चीन-नेपाल के साथ International Border भी जुड़ी हैं.नेपाल में पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI और चीन के बढ़ते असर तथा चीन की विस्तारवादी तथा दूसरे देशों की जमीन हड़पो नीति के चलते उत्तराखंड बेहद संवेदनशील हो गया है.
PHQ प्रवक्ता के मुताबिक इस मुलाकात में राज्य में उभरती सुरक्षा चुनौतियों, आतंरिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी मंथन किया गया. राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को भविष्य में और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत भी जताई गई.
डेका संग मुलाकात करने वालों में ADGP PVK प्रसाद, संजय गुंज्याल (IG-ITBP), डॉ0 V मुरूगेशन, ADGP (CBCID) AP अंशुमन और कई अन्य शामिल रहे.