उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

Breaking News::प्रशांत आर्य को युवा कल्याण के Director की कुर्सी भी सौंपी

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी के विश्वासपात्र और पसंदीदा IAS अफसरों में शुमार प्रशांत आर्य को रात ढलते-ढलते युवा कल्याण विभाग भी जितेन्द्र सोनकर से ले के सौंप दिया गया.उत्तराखंड National Games के आयोजन से 3 महीने पहले खेल और युवा कल्याण महकमे के HoD को बदल दिए जाने को बेहद बड़े और अहम फैसले को तौर पर देखा जा रहा है.Additional Secretary (Sports-Youth Welfare) अभी सोनकर के ही पास है. महकमे में एक और अपर सचिव गरिमा रौन्क्ली भी हैं.सोनकर-रौन्क्ली में कार्य विभाजन भी जल्द होने की सम्भावना है.

शाम को प्रशांत को खेल महकमे का निदेशक बनाने का आदेश कार्मिक महकमे ने जारी किया था.उसमें युवा कल्याण विभाग का कोई जिक्र नहीं था.इसके कुछ ही घंटे बाद युवा कल्याण विभाग भी सोनकर से ले के प्रशांत को दे दिया गया.सोनकर भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं.

प्रशांत महिला कल्याण के साथ ही बाल विकास के भी Director और MD (गढ़वाल मंडल विकास निगम) हैं.खेल और युवा कल्याण भी उनके पास आने से वह अकेले ऐसे नौकरशाह हैं,जो HoD की कुर्सियां संभाले हुए हैं.इससे ये भी साफ़ होता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर उनके ऊपर बहुत यकीन करते हैं.

प्रशांत के सामने विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा और उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ-खेल संघों के साथ मिल के National Games को बेहद कामयाब और सफल बनाने की अहम चुनौती है.मुख्यमंत्री किसी भी सूरत में देश के इस सबसे बड़े आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.वह इन खेलों को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं.उनका खुद IOA प्रमुख PT उषा से मिल के आयोजन की तारीखें हाथों-हाथ ले आना इसकी प्रमुख मिसाल है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button