उत्तराखंड

शराब महकमे में तबादले:हरीश जोशी हरिद्वार-राजीव उधम सिंह नगर के DEO:CM पुष्कर की महकमे को चुस्त-दुरुस्त-कसने की कवायद

ChetanGurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने शराब महकमे को कसने और चुस्त-दुरुस्त करने की कसरत के चलते आज 5 जिला आबकारी अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी.2 प्रमुख जिलों हरिद्वार में हरीश जोशी और उधम सिंह नगर में राजीव सिंह चौहान को DEO बना के भेजा गया है.

CM Pushkar Singh Dhami

———————–

हरीश पिथौरागढ़ में DEO थे.उनकी जगह पवन सिंह को हरिद्वार से हटा के भेजा गया है.राजीव उत्तरकाशी में DEO थे.उन्होंने नाथूराम जोशी की जगह ली.नाथूराम को उधम सिंह नगर में ही जिला प्रवर्तन दल में भेज दिया गया है.पैदल चल रहे संजय कुमार सिंह को उत्तरकाशी भेजा गया है.

हाल के दिनों में मुख्यमंत्री ने शराब महकमे में काफी सख्त रुख अपनाया है.शराब की बोतल Print Rate से अधिक पर बेचे जाने पर उन्होंने DMs को ही छापे मारने के निर्देश दिए हैं.देहरादून में DM सविन बंसल ने शराब कारोबारियों के उल्टे-सीधे कामों पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जोरदार अंकुश लगाने के साथ ही खलबली मचाई हुई है.उन्होंने कई दुकानों को छापे में पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया है.एक को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button