उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

HNB गढ़वाल विवि के अभिषेक को Best Presentation Award:Poster वर्ग में कृष्णा पाल अव्वल:ग्राफिक एरा में रेडिएशन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

www.chetangurungg.in
HNB गढ़वाल विवि के अभिषेक जोशी ने Graphic Era डीम्ड विवि में रेडिएशन पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के अखिरी दिन Best Presentation का Award जीत लिया.
तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में 35 से ज्यादा पेपर प्रेजेन्टेशन व 85 से ज्यादा पोस्टर प्रेजेन्टेशन हुए. समापन सत्र में आज पेपर प्रेजेन्टेशन की श्रेणी में पैनोइआ यूनिवर्सिटी, हंगरी के प्रो. टिबोर कोवाक्स ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी श्रेणी में SGRR विवि के विनय रावत तीसरे स्थान पर रहे। संगोष्ठी में पोस्टर प्रेजेन्टेशन की श्रेणी में प्रथम पुरूस्कार PNG गवर्नमेण्ट डिग्री कॉलेज, रामनगर के कृष्णा पाल सिंह ने हासिल किया। दूसरा स्थान थापर इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी, पटियाला की बेअन्त कौर व तीसरा स्थान जाकिर हुसैन कॉलेज, नई दिल्ली की सानिया को दिया गया।
संगोष्ठी का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ़ फिजिक्स ने नेशनल रेडान नेटवर्क सोसायटी के सहयोग से किया। संगोष्ठी में HoD डा. फतेह सिंह गिल, रेडनेट के अध्यक्ष प्रो. RC रमोला, उपाध्यक्ष प्रो. BS बाजवा, समन्यवक प्रो. कुलदीप सिंह, इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ सांइस, बेंगलूरू के वरिष्ठ शोधकर्ता डा. SA पण्डित, कार्यक्रम संयोजक डा. संजीव किमोठी भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button