उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

शिवांश गौड़ ने जीता AWS Jam Grandmaster Title:Graphic Era में हुआ रोचक मुक़ाबला

Chetan Gurung

AWS जैम प्रतियोगिता में शिवांश गौड़ ने Jam Grandmaster का खिताब जीता। आज ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में इस रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह अपनी तरह के देश के सबसे बड़े मुकाबले का दूसरा संस्करण है।

इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी व ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उनको विभिन्न वर्गों में असल दुनिया की तकनीकी समस्याएं सुलझाने के लिए दी गई थी। उन्हें जेनरेटिव AI, मशीन लर्निंग व डेटा एनेलिसिस तकनीकों की मदद से इसको अंजाम देना था।

इनमें चैटबॉट को सही जानकारी देने के लिए तैयार करने, स्मार्ट वर्चुअल लाइब्रेरियन बनाने, बिना समस्या के साफ्टवेयर अपडेट लागू करने, गलत सेटिंग वाले सिस्टम को पहचानने व कोड की गड़बड़ी व परफोर्मेंस ट्रेक करने की समस्याएं शामिल थीं।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि जैम प्रतियोगिताएं शिक्षा व प्रोफेशनल दुनिया में सफलता प्राप्त करने में मददगार साबित होंगी। इससे छात्र-छात्राओं में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त एडब्लूएस प्रमाण पत्र के साथ ही तकनीकी कौशल, टीम में काम करने का अनुभव व प्रतिस्पर्धाओं में दबाव को संभालने का कौशल भी विकसित होगा।

विजेता शिवांश ने 2 घंटे 28 मिनट में 602 पाइंट्स हासिल किए। आर्यन चंद ने जैम इनोवेशन एपेक्स के खिताब के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 3 घंटे 18 मिनट में 594 पॉइंट्स हासिल किए। समयक टियोतिया तीसरे स्थान पर रहे। उसने 3 घंटे 56 मिनट में 563 पॉइंट्स हासिल कर जैम मास्टरमाइंड एलीट बनने का श्रेय पाया।

जैम चैंपियन शिव राय 3 घंटे 50 मिनट व 513 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर रहा। जैम राइजिंग स्टार अर्जुन अहलावत पांचवें स्थान पर रहा। 2 घंटे 17 मिनट में उसने 482 पॉइंट्स हासिल किए। विजयी छात्र-छात्राओं को नगद इनाम व अन्य आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्मित, आर्यन गर्ग, हर्ष कोठारी, गरिमा व अमीषा को भी पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान ग्राफिक एरा के कम्प्यूटर साइंस एंड इंडस्ट्री-अकेडमिया लीड तेजस्वी घनशाला, एडब्लूएस के ग्लोबल टेक्निकल लीड रोहित व सीनियर कस्टमर इंगेजमेंट मैनेजर इशू मित्रा विशेषज्ञों के तौर पर मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एमेजॉन वेब सर्विसेज के सहयोग से किया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो- वाइस चांसलर प्रो. संतोष एस. सर्राफ, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ.DR गंगोडकर, HoD डॉ. देवेश प्रताप सिंह, हिल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के HoD डॉ. अनुपम सिंह इस मौके पर मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button