सुकून::Kabul House (EC Road) में होगी Parking:350 वाहन-मल्टीपल ओटोमेटेड पार्किंग क्षमता 500 वाहन पर कसरत ख़त्म:अगले हफ्ते टेंडर:DM सविन ने हाथों में थामी कमान
Blood Bank पर भी शासन को भेजा जाएगा Estimate

Chetan Gurung
राजधानी देहरादून के माथे पर कलंक की तरह चिपके Parking संकट को दूर करने के लिए DM सविन बंसल ने EC Road पर Kabul House का इस्तेमाल करने का फैसला करने के साथ ही यहाँ पार्किंग के टेंडर अगले हफ्ते शुरू करने की हिदायत जारी कर दी.सन-1879 में अफगानिस्तान के राजा मोहम्मद याकूब खान ने काबुल House का निर्माण कराया था.इसको शासन ने शत्रु संपत्ति घोषित किया हुआ है.सर्वे चौक के करीब बिजली दफ्तर के सामने इस संपत्ति का मूल्य अरबों रूपये आंका जाता है.
DM Savin Bansal
————–
जिलाधिकारी का जिम्मा सँभालने के बाद से ही शहर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने में भी सविन लगातार काम कर और मातहतों से करा रहे हैं.कामकाज की निरंतर समीक्षा की जा रही है। पार्किंग व्यवस्था के लिए संभावित खर्च का Estimate माँगा गया है.इसके मिलते ही हफ्ते भर में इसके लिए बजट जारी कर दिया जाएगा.
काबुल हाउस में पार्किंग क्षमता 350 वाहन की होगी.मल्टीपल ओटोमेटेड पार्किंग क्षमता 500 वाहन की रहेगी.शहर के एक बड़े हिस्से की पार्किंग की दिक्कत इस पार्किंग के चालू होने से काफी हद तक बहुत कम हो जाने की उम्मीद है.शहर की यातायात व्यवस्था और खूबसूरती पर Parking बहुत सीमित या न होने से धब्बा लग रहा है.लोग परेशान होते हैं.
आए दिन पुलिस सड़क पर खड़े वाहनों का चालान काट के मोटा जुर्माना वसूल रही.इससे पुलिस-आम लोगों में बहस भी हो जाती है.कारोबारी भी पुलिस की सख्ती और पार्किंग बंदोबस्त न होने से परेशान रहती है.उनके कारोबार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है.सबसे अधिक दिक्कत राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से ले के घंटाघर-चकराता रोड पर बल्लूपुर चौक से घंटाघर तक दिखाई देती है.
DM ने जिला चिकित्सालय में भी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सख्ती अख्तियार किया हुआ है. DH में Blood Bank स्थापित करने के लिए भी कामकाज तेज कर दिया है.सविन ने कहा कि कार्यदायी संस्था नामित किए जाने के बाद युद्धस्तर पर कार्य आगणन शासन को भेजा जाएगा।