Important::केदार समेत चारों धामों के नाम से दूसरा मंदिर कहीं नहीं बनने देंगे:रुद्रप्रयाग में CM पुष्कर ने कहा,`MLA दिवंगत शैलारानी के बाद केदारघाटी की जिम्मेदारी मेरे निजी कन्धों पर’:400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास:फिर चेताया-किसी भी बाहरी ने चालबाजी कर अवैध रूप से जमीन खरीदी है तो उस पर सरकार कब्जा कर लेगी
बद्री-केदार मंदिर समिति के अस्थाई कर्मचारियों का OTS नियमितीकरण:हरियाणा-J and K से फुरसत मिलते ही फिर पहाड़ों के दौरों पर PSD:केदारनाथ विधानसभा By Election में जुटे

Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान आयोजन के दौरान एक बार फिर उन बाहरियों को चेताया कि जिन्होंने किसी तरह चालबाजी कर 250 गज से ज्यादा जमीन उत्तराखंड में कानून विरुद्ध खरीदी है तो Extra Land सरकार कब्जा लेगी.ये ऐलान भी किया कि केदार घाटी के स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में केदार ब्रांड के तौर पर स्थापित कर धूम मचाने की योजना तैयार करेंगे.इसके लिए ठोस Marketing की जाएगी. 400 करोड़ Rs की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया.केदारनाथ समेत राज्य के चारों धामों के नाम से देश में कहीं अन्य मंदिर नहीं बनने दिया जाएगा.हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से फुरसत पाते ही PSD फिर पहाड़ों के दौरों और केदारनाथ विधानसभा By-Election की तैयारियों में जुट गए.
CM पुष्कर ने SHG महिलाओं के साथ बैठ के खुद भी हाथ आजमाए
————–
उत्तराखंड में ऐसे लोगों की तादाद बहुत बड़ी मानी जा रही है तो सरकार के मानक के मुताबिक न सिर्फ बाहरी हैं, बल्कि उन्होंने किसी तरह चालबाजी कर 250 गज से अधिक जमीन खरीद ली है.सख्त भू-कानून ला के पुष्कर सरकार ऐसे लोगों की जमीन सरकार में निहित करने वाली है.इससे बाहरियों में खलबली का आलम है.उत्तराखंड के लोग खुश हैं कि पुष्कर सरकार के सख्त कानून आने से उनकी जमीनों पर बाहरियों का कब्ज़ा बंद हो जाएगा.CM और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी इसका बाकायदा बार-बार प्रचार भी कर रही हैं.
नन्हें बच्चे से हाथ मिलाते मुख्यमंत्री PSD
——————-
PSD ने रुद्रप्रयाग में ये भी कहा कि मातृशक्ति की आजीविका में सुधार किया जाएगा.केदारघाटी को धार्मिक पहचान के साथ ही Home Stay से लेकर अन्य सुविधाओं को ले के भी ठोस पहचान दी जाएगी। स्थानीय दिवंगत विधायक (केदारनाथ) शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन पर मैंने इस विधानसभा की जिम्मेदारी बतौर उनका प्रतिनिधि लेने का आश्वासन दिया था। वादे को पूरा करने के लिए लगातार क्षेत्र के विकास में शासन-प्रशासन सहित वरिष्ठ मंत्री जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि SHG में जुड़ी हजारों महिलाएं World Class उत्पाद तैयार कर अपने समूह और राज्य को नई पहचान दिला रही हैं। प्रदेश सरकार `हाउस ऑफ हिमालयाज कम्पनी’ के जरिये प्रदेश के उत्पादों की नई सिरे से ब्रांडिंग कर मातृशक्ति को मजबूत करने में जुटी है.रुद्रप्रयाग में 4000 से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बनने में सफल रही हैं.उन्होंने ये भी दोहराया कि देश में समान नागरिकता संहिता (UCC) लागू करने वाला पहला प्रदेश उत्तराखण्ड बनने जा रहा है।
CM पुष्कर ने साफ़ किया कि केदारनाथ धाम एक था, एक है और एक ही रहेगा. देश में किसी भी स्थान पर उत्तराखंड के 4 धामों के नामों का प्रयोग कर कोई मंदिर नहीं बनने दिया जाएगा। राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, शक्ति लाल शाह, प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा महिला मोर्चा) आशा नौटियाल, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, IGP करन नगन्याल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
————————
–मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं कीं-
- त्रियुगीनारायण-तोषी गरूडचट्टी मार्ग स्वीकृत
- विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
- शहीद फते सिंह स्कूल बाडव का उच्चीकरण कर इण्टरमीडिएट किया जाएगा।
- वासुदेव मंदिर पुजारगांव के सौन्दर्गीकरण के लिए 1 करोड़ मंजूर।
- ग्राम मैठाणा के पणसिल्ला नामी तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति।
- राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों की स्वीकृति दी जाएगी।
- ग्राम सभा नाला में त्रिपुरासुन्दरी खेल मैदान, ग्राम सभा बडेथ (तालजामण) के बुगला तोक, शिवानन्दी, रणधार बांगर एवं कोठगी में मिनी स्टेडियम के निर्माण होंगे।
- पर्यटक स्थल बधाणीताल का सौन्दर्यीकरण।
- सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाया जायेगा।
- थाती बड़मा में वेटनरी मेडिकल की स्वीकृति (पूर्व में प्रस्तावित स्वीकृति सैनिक स्कूल की भूमि पर)
- चिरबटिया ITI भवन का निर्माण होगा।
- रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस का निर्माण होगा।
- गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर की स्वीकृति।
- नाला से जाखधार-बणसू-त्यूडी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण।
- चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए वन पत्रावली का निस्तारण होगा।
- ऊखीमठ-पिंगलापानी पेयजल योजना को वित्तीय स्वीकृति।
- गुप्तकाशी- मस्ता- कालीमठ मोटर मार्ग की स्वीकृति.
- सिल्ला-बामण गाँव में साणेश्वर मन्दिर, सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, तुगेश्रवर महादेव मन्दिर, फलासी एवं महड़ महादेव मंदिर महड़ गांव के सौंदर्गीकरण के लिए 25-25 लाख रुपये स्वीकृत।
- बसुकेदार में तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति।
- पूर्व घोषणा के अंतर्गत शहीद रामसिंह राणा स्कूल,कालीमठ के उच्चीकरण की सैधान्तिक स्वीकृति।
- उरोली से कुंड सौड तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति।
- जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, ग्रह विज्ञान, मनो विज्ञान, एवं विज्ञान वर्ग
की इंटर स्तर पर वित्त सहिता मान्यता स्वीकृत।
- बदरी-केदार मंदिर समिति में अस्थाई कर्मियों का वन टाइम सेटलमेन्ट विनियमितीकरण किया जाएगा।
- नगर पालिका परिषद रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा तथा ऊखीमठ के बाल्मिकी बस्ती के निवासियों के लिए आवासीय सुविधा की व्यवस्था।
- फाटा में नई पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी