उत्तराखंड

डाकरा-गढ़ी कैंट में अवैध कब्जों-Wedding Point-अतिक्रमण पर बरसेगा DM सविन बंसल का चाबुक:मुक़दमे भी दर्ज होंगे:बोर्ड की लापरवाही पर CEO से जताई नाराजगी:जिला प्रशासन की टीम पुलिस-कैंट बोर्ड के साथ मिल के चलाएगी अभियान:ध्वस्त हवा घर Road के पुनर्निर्माण के लिए 4 Estimate बनाए:सबसे बड़ा वाला शासन को भेजा

Chetan Gurung

DM सविन बंसल ने नगर निगम के बाद अब डाकरा और गढ़ी कैंट में अवैध कब्जों-बिना किसी Permission-Parking-Fire-Bar लायसेंस के चल रहे अवैध Wedding Point-बाजारों और प्रमुख चौराहों-तिराहों पर अतिक्रमण के खिलाफ खुद ही चाबुक उठा के System को दुरुस्त करने का फैसला किया है.उन्होंने इस मामले में सुस्ती पर CEO (Cantt Board) से भी गहरी नाराजगी जताते हुए अवैध कब्जों-अतिक्रमण-Supreme Court के नदी-नालों-खालों में निर्माण पर सख्ती से रोक की धज्जियां उड़ाए जाने पर और गैर कानूनी ढंग से चल रहे Wedding Point पर बोर्ड को पुलिस और जिला प्रशासन की टीम का सहयोग करने की हिदायत दी.अवैध कब्जों पर मुकदमा भी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

DM Savin Bansal (अब डाकरा-गढ़ी कैंट में भी अवैध निर्माण-कब्जों पर चलाएंगे डंडा)

——————

DM सविन ने www.chetangurungg.in से कहा कि हवा घर बस stop से डाकरा जाने वाले मार्ग का 4 अलग-अलग Estimate तैयार कर लिए गए हैं.3 उनके स्तर के हैं.उन पर वह कार्यवाही शुरू कर देंगे.एक बड़ा Estimate शासन को भेज रहे हैं.उन्होंने कहा कि उनके पास डाकरा और गढ़ी कैंट में अवैध कब्जों-सरकारी-सिंचाई विभाग की भूमि पर तमाम अवैध निर्माण-मुख्य बाजारों में जबरदस्त अतिक्रमण-बिना किसी जरूरी दस्तावेजों-मंजूरियों के चल रहे Wedding Point की शिकायत मिली है.उनका परीक्षण कराया गया है.इसमें पाया गया कि शिकायतों में दम है.कैंट बोर्ड ने इस दिशा में कोई कदम कभी नहीं उठाया.इससे अवैध कब्जों-नदी-नालों-खालों में कब्जे करने वालों और SC के आदेशों की अवहेलनाओं में इजाफा हो गया.

SC के आदेश हैं कि नदी-नालों-पोखर-तालाबों में तब भी कोई निर्माण नहीं हो सकता है, जब उनका स्वामित्व किसी व्यक्ति के पास हो.वे सूख जाए हैं तब भी निर्माण पर सख्ती से रोक का कानून है.डाकरा-गढ़ी रक्षा मंत्रालय के आधीन आता है.इसके बावजूद यहाँ अवैध कब्जों-नदी-नालों के भरान और निर्माण का काम जम के हो रहा है.न पुलिस कुछ करती है न ही कैंट बोर्ड को कोई मतलब इन सबसे रहा है.DM रहने के दौरान सोनिका ने एक बार Joint Magistrate की अगुवाई में तहसील की टीम भेज के कुछ कार्रवाई की थी.बाद में फिर से अवैध कब्ज़ा-अतिक्रमण कारियों का दुस्साहस फिर बढ़ चला.उन्होंने अवैध करतूतों को कायम रखा.

DM सविन के कैंट को ले के दिलचस्पी दिखाने और कार्रवाई का इशारा दिए जाने से लगने लग रहा है कि शहर के सबसे खूबसूरत हिस्सों में शुमार डाकरा-गढ़ी में Local Mafia पर कुछ अंकुश लग सकेगा.अतिक्रमण के चलते हालात ये हो गए हैं कि डाकरा और गढ़ी में लोग अधिकांश समय 4 पहिया वाहन दूर 2 पहिया वाहन और कभी-कभी पैदल भी चलने में घोर दिक्कत महसूस कर रहे हैं.दुकानों के छज्जे सड़क पर बहुत आगे हैं.सड़कों पर कब्जा तकरीबन सभी ने किया हुआ है.HC के आदेश पर सरकार ने सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जों को तोड़ने के लिए लाल निशान भी लगाए थे.उस पर कार्रवाई का इन्तजार आज तक ख़त्म नहीं हुआ है.शहर में बेशक लाल निशान वाले अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए गए.

बाजार में सड़कों के साथ ही पुल पर भी गाड़ियां खड़ी दिखाई देती हैं.किसी भी Wedding Point के पास Parking व्यवस्था नहीं है.हालात इतने खराब हो जाते हैं कि शादी-ब्याह के मौसम में सारी गाड़ियाँ मुख्य मार्ग पर खड़ी होने से लोगों को पैदल गुजरने में भी भारी दिक्कत होती है.One Day Bar License भी अधिकांश समय लिए ही नहीं जाते हैं.Fire System किसी के पास नहीं है.सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी ने इतने खराब हालात के लिए बोर्ड को जिम्मेदार मान के CEO हरेन्द्र से नाराजगी जता के जिला प्रशासन की टीम को पूरी मदद करने के निर्देश दिए हैं.जिला प्रशासन हवाघर-डाकरा मार्ग के ध्वस्त होने के बाद उसके पुनर्निर्माण को ले के भी बोर्ड के रवैये से नाखुश है.

एकाध दिनों में खुद DM भी मौके पर पहुँच एक हालात का निरीक्षण कर सकते हैं.ये मार्ग डेढ़ महीने से बंद है.इससे स्थानीय कारोबार तकरीबन बैठ गया है.लोगों को बेहद घूम के डाकरा आना और जाना पड़ता है.सविन को बेहद सख्त और तेज-तर्रार DM में शुमार किया जाता है.उन्होंने माफिया और ख़ास तौर पर शराब की बिक्री में धांधलियों-Over Rating पर कड़ाई से कदम उठाए.CM पुष्कर सिंह धामी उनकी काबिलियत पर बेहद यकीन रखते हैं.उन्होंने सविन का चयन बहुत सोच-समझ के ही राजधानी के DM के लिए किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button