उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

CM पुष्कर ने बंद सड़कें खोलने के लिए दी 2 दिनों की मोहलत:नहीं खोल पाए तो देनी होगी सफाई

आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा,`लिखित आदेश का इंतजार न करें,पुरानी देनदारियां चुकाएं’

Chetan Gurung

आपदाग्रस्त इलाकों में बंद सड़कों को खोलने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने 2 दिन की मोहलत अफसरों और सम्बंधित एजेंसियों को देते हुए ऐसा न कर पाने की सूरत में सफाई पेश करने की हिदायत दी.

CM पुष्कर सिंह धामी

——————

उन्होंने इस बाबत सचिव (आपदा प्रबंधन) विनोद कुमार सुमन को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र न खोल पाने में लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

सचिव (आपदा प्रबंधन) विनोद सुमन

———

सचिव विनोद सुमन ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बंद मार्गों को खोलने पर सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उनको CM के निर्देश के मुताबिक जल्द सड़कों को खोल के चालू करने पर युद्स्तर पर जुटने को कहा.USDMA स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से उन्होंने सभी जिलों के नोडल अधिकारी, आपदा प्रबंधन, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एनएच, बीआरओ के अधिशासी अभियंताओं तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को निर्देश दिए.

उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होगी। जरूरत के अनुसार और धनराशि जारी की जाएगी। जनपदों को जो पैसा दिया गया है, उसमें से 25 प्रतिशत तक जिलाधिकारी खर्च कर सकेंगे. इस पैसे से पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई अपने कार्य कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि मार्गों को सुचारू करने में लिखित अनुमति का इंतजार न करते हुए फोन व वर्चुअल माध्यम से अनुमति लेकर कार्य संपादित किए जाएं.सालों पुरानी PWD या अन्य PMGSY की देनदारियों को जल्द से जल्द निपटाएं.सुमन ने कहा कि 2 दिन के भीतर 95 फ़ीसदी बंद सड़कें खोल दी जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button