
Chetan Gurung
मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू को UP की महिला कल्पना मिश्र-चतुर्वेदी ने भी अपना पति होने का दावा ठोंका है.इतना ही नहीं अनेक अहम दस्तावेजों में उसने पति के नाम की जगह गिरधारी और घर का पता-ठिकाना भी उनका ही बताया है.Uttarakhand Cabinet की सदस्य रेखा ने इस महिला के खिलाफ बरेली (UP) में FIR दर्ज करा के UP-Uttarakhand में एक साथ खलबली मचा दी.इस मामले में गिरधारी के व्यक्तव्य का इंतजार किया जा रहा है.
हैरतंगेज बात ये है कि तथाकथित पत्नी कल्पना ने आधार कार्ड-पासपोर्ट पर भी मंत्री पति के नाम को ही दर्ज कराया है.वह गिरधारी के साथ ही उनके नाम का भी इस्तेमाल कर रही है.IGP (बरेली जोन) से इस मामले में उत्तराखंड की मंत्री ने शिकायत की थी.ये भी आरोप उन्होंने लगाया कि कल्पना ने उनके बरेली आवास से 7 लाख रूपये-सोने से सजी रुद्राक्ष की माला चोरी की.कार में अवैध रूप से उत्तराखंड सरकार का बोर्ड और हूटर-नीली बत्ती का इस्तेमाल कर रही है.
मंत्री ने महिला के साथ ही उसके मौसा डॉ RC पाण्डेय के खिलाफ भी मुकदमा दायर कर दिया है.रेखा ने आरोप लगाया कि महिला और उसके मौसा गलत धंधों में लिप्त हैं.दोनों पर ये आरोप भी लगाए कि उनके तार किसी आपराधिक गिरोह से जुड़े हो सकते हैं.थाना बारादरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4),330,336 (3),340 (2),305 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.ये साफ़ होना बाकी है कि मंत्री के पति के नाम और आवास का इस्तेमाल दस्तावेजों में महिला कितने समय से और किस-किस तौर पर कर रही थीं.
ये पहलू जांच के बाद सामने आएगा कि `वो’ महिला किस मकसद से गिरधारी के नाम का उपयोग धड़ल्ले से सब जगह और दस्तावेजों में कर रही.किस आधार और अधिकार से वह ये सब कर रही.वह मंत्री के आवास पर आखिर घुस के चोरी करने का मौक़ा कैसे पा सकीं,इसकी भी जांच होगी.माना जा रहा है कि गिरधारी के बयान सामने आते ही महिला की सारी असलियत और पोल पट्टी दुनिया को मालूम चल जाएगी.