देशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Film Director मानवी ने कहा,`हर फिल्म नई कहानी समेटे होती है’:नई तकनीक से जोड़े जाएंगे शिक्षक:करार हुआ

www.chetangurungg.in

फिल्म निर्देशक मानवी बेदी ने कहा कि हर फिल्म एक नई कहानी नई कहानी को समेटे हुए होती है. फिल्मों की दुनिया हकीकत से भले ही जुदा हो लेकिन उसके किरदार आसपास के लोगों के एकदम करीब होते हैं.

Education मेले में विदेश में पढ़ाई के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई

——————–

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में Film Making पर आयोजित मास्टर क्लास में मानवी ने छात्र-छात्राओं को फिल्म निर्माण से जुड़े अनेक अहम पहलुओं पर जानकारी दी। मास्टर क्लास का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ़ मीडिया एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन ने किया। कार्यक्रम में HoD डा. ताहा सिद्धिकी, डा. हिमानी बिंजोला, डा. अंकिता उनियाल, नवनीत गैरोला, आकृती ढौंडियाल, विपुल तिवारी भी मौजूद रहे।

———————-

Graphic Era में आज Education मेला आयोजित कर Students को विदेश में पढ़ाई के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई.United Kingdom के 10 से ज्यादा विवि के प्रतिनिधियों ने अपने विवि के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी.

शिक्षकों को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए MoU:खुलेगा Centre  

शिक्षकों को नई तकनीक से जोड़ने के लिए ग्राफिक एरा में एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेटिव डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के बीच MoU किया गया।
करार के तहत ग्राफिक एरा के शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी जैसी नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कौशल तराशने, नए कौशल सीखने, शिक्षा से जुड़े विभिन्न साधनों व सामग्रियों की जानकारी भी दी जाएगी। यह ट्रेनिंग ग्राफिक एरा के प्रशासनिक पेशेवरों को भी दी जाएगी। करार पर वाइस चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह (ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी) और महासचिव डॉ. पंकज मित्तल (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज) ने दस्तखत किए.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button