सितारा लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को उत्तराखण्ड लोक सम्मान:CM पुष्कर के हाथों प्रशस्ति पत्र-जन्मदिन की शुभकामना भी मिलीं
गढ़वाल के दिग्गज गायक को हिमालयी व्यक्तित्व का धनी की दी उपमा

Chetan Gurung
अपने लोकगीतों से देश और दुनिया में ख्याति बटोरने के साथ ही गढ़वाल और उत्तराखंड की पहचान को मजबूत करने वाले सितारा गायक नरेंद्र सिंह नेगी को आज CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड लोक सम्मान प्रदान करने के साथ ही जन्मदिन की बधाई-शुभकामना भी दी.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को हरिद्वार रोड स्थित संस्कृति प्रेक्षागृह में नरेन्द्र सिंह नेगी के जन्मदिन पर गीत यात्रा के 50 वर्ष कार्यक्रम में उनकी रचनाओं पर नौकरशाह ललित मोहन रयाल लिखित पुस्तक `कल फिर जब सुबह होगी’ का विमोचन भी किया। उन्होंने गढ़वाल-देवभूमि की ठोस पहचान नेगी को उत्तराखण्ड लोक सम्मान के साथ ही 2.51 लाख रूपये का चेक तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किया.रयाल के प्रयासों की सराहना करते हुए पुस्तक को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने वाला करार दिया.
मुख्यमंत्री ने नेगी को हिमालय जैसे अडिग व्यक्तित्व वाला देवभूमि का महान सपूत बताते हुए कहा कि नेगी के गीत हमें अपने परिवेश के साथ पहाड़ की चुनौतियों से परिचित कराते हैं। उनके गीतों में प्रकृति, परम्परा, परिवेश, विरह वियोग व व्यथा का अद्भुत मिश्रण है.उनके गीत हमारी विरासत की समृद्ध परम्परा को आगे बढ़ाने तथा युवाओं को प्रेरित करने का कार्य करेंगे।
नरेन्द्र नेगी ने लोक संस्कृति के प्रति मुख्यमंत्री के अप्रतिम लगाव के लिए आभार व्यक्त करने के साथ ही रयाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विद्वता से 101 गीतों की विवेचना 400 पृष्ठों के ग्रंथ के रूप में समाज के समक्ष पेश की है। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, कुलपति (दून विश्वविद्यालय) प्रो.सुरेखा डंगवाल, पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी भी उपस्थित थे।