अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

शानदार उपलब्धि:::फिर Top-100 विवि में Graphic Era:देश भर में 52वीं Rank:University में जश्न-मिठाइयां खाईं-खिलाईं:केंद्र सरकार ने जारी की List

विश्व स्तरीय सुविधाओं-बेजोड़ शिक्षकों को श्रेय-डॉ कमल घनशाला

Chetan Gurung

हर साल की परंपरा को कायम रखते हुए उत्तराखंड-राजधानी की Graphic Era deemed विवि ने केंद्र सरकार की ताजा सूची में देश की Top-100 विवि में इस बार भी शानदार प्रदर्शन के जरिये जगह बनाई.उसको 52वीं Rank दी गई है.इस बेहतरीन उपलब्धि से खुश विवि Staff और Students ने Campus में जश्न मनाया.मिठाई खिलाई और खुद भी खाई.

Man Behind the success:Dr Kamal Ghanshala (GEGI)

———————-

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी लगातार पांच साल से देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में जगह पा रहा है। ऐसा करने वाला वह उत्तराखंड का इकलौता विवि है.विवि को प्लेसमेंट और नई खोजों के क्षेत्र में लगातार एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित करने के लिए खास तौर पर प्रतिष्ठा हासिल है.इस बार केंद्र की सूची में उसको पहले से ज्यादा अच्छी रैंक हासिल हुई है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने NIRF रैंकिंग-2024 आज जारी की.पिछले साल ग्राफिक एरा इस रैंकिंग में 55वें स्थान पर था। रैंकिंग में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में भी ग्राफिक एरा को 52 रैंक मिली है। पिछले साल इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले संस्थानों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी 62वें स्थान पर थी।

GE को मैनेजमेंट में 59वीं रैंक मिली है। पिछले साल की रैंक 65 थी.Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी को मिले सम्मान के लिए विवि में उपलब्ध दुनिया की श्रेष्ठतम शिक्षण सुविधाओं के साथ ही बेहतरीन शिक्षकों की मेहनत और काबिलियत को श्रेय दिया.विवि के पेटेंट्स और शोध की कामयाबी का भी उन्होंने खास तौर पर जिक्र किया.

हाल ही में ग्राफिक एरा अस्पताल को नेशनल मेडिकल कमीशन ने अपने पहले निरीक्षण में ही सब कुछ मानक के मुताबिक पाने पर MBBS की 150 सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज की मान्यता प्रदान की है। डॉ कमल घनशाला ने कहा कि इस अस्पताल में दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी और विख्यात विशेषज्ञ चिकित्सकों के जरिये चिकित्सा क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं।

ग्राफिक एरा अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी को भी महज ढाई ईंच तक के चीरे वाले ऐसे आपरेशन के जरिये किया जा रहा है. इसमें सीने की हड्डी नहीं काटी जाती। इसी तरह विभिन्न रोगों का उपचार रोगियों की परेशानियों को कम से कम करने वाली तकनीकों के साथ किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button