
Chetan Gurung
4 धाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने CM पुष्कर सिंह धामी आज ऋषिकेश में यात्री Registration Office (ट्रांज़िट कैंप) में पहुंचे और अफसरों को जरूरी हिदायतें यात्रियों की सुविधा के मुताल्लिक दी। ऋषिकेश में Parking और राफ्टिंग बेस स्टेशन का शिलान्यास भी किया। सरकार ने यात्रियों ओ कैंप में 4 धाम यात्रा-रामायण-महाभारत से जुड़ी कहानियाँ Screen पर दिखाने का बंदोबस्त भी किया है।
कैंप में यात्रा संबंधी Videos के साथ ही मौसम संबंधित जानकारियां भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। CM ने कहा कि पंजीकरण 24 घंटे चालू रहे। पुलिस, परिवहन, नगर निगम, स्वास्थ्य, जल, पर्यटन, विद्युत विभागों का संयुक्त हेल्प डेस्क सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में बनाया जाए। भीड़ प्रबंधन एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर एक्शन प्लान बनाएँ।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ट्रांजिट कैंप में श्रद्धालुओं के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था हो। गर्मी से बचाव के लिए कूलर, स्वच्छ पेयजल, टीन शेड, कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। कैंप अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयों की व्यवस्था और चिकित्सकों की तैनाती हो। ट्रांजिट कैंप कर्मचारियों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
आयुक्त (गढ़वाल) विनय शंकर पांडे ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में 24 काउन्टर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। रिजर्व टीम की तैनाती भी की गई है। कैंप में मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गई है। केन्द्र में यात्री मित्र होंगे, जो यात्रियों की मदद करेंगे। इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक रेणु बिष्ट, IGP (गढ़वाल) राजीव स्वरूप भी मौजूद थे।
—
मुख्यमंत्री ने आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन-बहुमंजिला कार पार्किंग और कार्यालय भवन निर्माण का भी किया शिलान्यास किया। 1 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग व्यवस्था यहाँ होगी। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग बेस स्टेशन बनने से राफ्टिंग क्षेत्र से जुड़े स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर ने ऋषिकेश गंगा कोरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत ये शिलान्यास किए। पहले चरण में इनका निर्माण शिवपुरी से मुनी की रेती तक किया जाएगा। भारत सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की है। परियोजना 2 वर्ष में पूरी की जाएगी।