
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पहले नए Vice President of India CP राधाकृष्णन के शपथ समारोह में शरीक हुए फिर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से देहरादून के जौली ग्रांट Airport पर Night Landing सेवा भी शुरू करने की दरकार जताई। राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास, हवाई सम्पर्क में सुधार एवं पर्यटन को नई गति देने से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा भी की।



मुख्यमंत्री ने उप राष्ट्रपति के शपथ के बाद मंत्रियों से भी मुलाक़ात की। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के हवाई अड्डों पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए Umbrella Brand `House of Himalayas’ के कियोस्क स्थापित किए जाने के लिए उनकी तारीफ की। राज्य में मानसून समाप्ति के बाद चार धाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं को फिर प्रारंभ करने की योजना की जानकारी दी।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य का 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र वनाच्छादित है। विशेषकर पर्वतीय जिलों में हवाई सम्पर्क बेहद आवश्यक है। पर्यटन, नागरिक आवागमन तथा आपदा प्रबंधन के नजरिए से भी ये बहुत जरूरी है। गौचर (चमोली) एवं चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) हवाई पट्टियों को छोटे विमान संचालन के लिए विकसित करने एवं इन्हें दिल्ली, देहरादून तथा हिंडन से जोड़ने का अनुरोध किया।
CM PSD ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर रात्रिकालीन हवाई सेवा के संचालन का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे अधिक मुसाफिरों को विमान सेवा का लाभ मिल सके। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भी चर्चा की। ये भी बताया कि राज्य सरकार ने अधिकांश आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
PSD ने केंद्रीय मंत्री से क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध करते हुए बताया कि राज्य के पर्यटन के साथ-साथ सामरिक एवं मानवीय दृष्टिकोण से भी हवाई सेवा लाभकारी सिद्ध होगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुख्यमंत्री को सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।



