उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

Breaking News::शराब महकमे में धुआंधार तबादले:देहरादून समेत 8 DEO बदले

ख़ामोशी संग झटके में हुए तबादलों ने चौंकाया:अधिकांश को Lobbing का ढंग से नहीं मिला मौक़ा

ChetanGurung

देहरादून समेत 8 जिलों के DEO बेहद ख़ामोशी संग बदल के CM पुष्कर सिंह धामी ने शराब महकमे में खलबली मचा दी.अधिकांश को तबादलों की भनक न होने से Lobbing का मौक़ा नहीं मिल पाया.देहरादून में कैलाशचंद बिंजोला और नैनीताल में नाथूराम जोशी को DEO भेजा गया.फेरबदल में 14 अफसर प्रभावित हुए.

आबकारी महकमा खुद CM देख रहे हैं.हर बार फेरबदल की भनक लगते ही तकरीबन सभी महत्वकांक्षी DEO जुगाड़ में जुट जाते थे.इससे सरकार पर भी कई बार अनचाहे दबाव भी आते थे.सिर्फ Top Level पर ही इस बार मुख्यमंत्री ने फेरबदल पर मंथन किया.List निकालने में भी चट मंगनी पट ब्याह जैसा अंदाज अपनाया.अधिकांश को List और आदेश जारी होने के बाद अपने और दूसरों के तबादलों की जानकारी मिली.

CM Pushkar Singh Dhami

———————–

देहरादून में लम्बे समय से जमे राजीव चौहान को उत्तरकाशी भेज के झटका दे दिया गया.यहाँ टिहरी से बिंजोला को भेजा गया.उनकी जगह रुद्रप्रयाग से लक्ष्मण सिंह को भेजा गया.बागेश्वर से मीनाक्षी टम्टा को नैनीताल की प्रमुख कुर्सी सौंपी गई.नाथूराम को नैनीताल से उधम सिंह नगर की Prize Posting पर भेजा गया.राजीव को सियासी पकड़ वाला समझा जाता है.

नाथूराम को लगातार बड़े जिले में पोस्टिंग मिलने पर जरूर हैरानी जताई जा रही.रमेश चन्द्र बंगवाल को रुद्रप्रयाग और हरीश चन्द्र कुमार को बागेश्वर की कमान थमाई गई है.पहले प्रभारी रहे हरीश जोशी को प्रोन्नति के बाद पिथौरागढ़ में ही स्थाई DEO बना दिया गया है.HQ में सम्बद्ध AC रेखा जुयाल को स्थाई कर दिया.

Deputy Commissioner विवेक सोनकिया को HQ से हटा के नैनीताल-उधम सिंह नगर का Incharge बना दिया गया है.उत्तरकाशी के DEO संजय कुमार को संयुक्त आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया.AC राजेंद्र लाल को हरिद्वार, दीपाली शाह को उधम सिंह नगर और दुर्गेश्वर त्रिपाठी को नैनीताल का प्रवर्तन मुखिया बनाया गया है.

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button