उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Army Commander अनिंद्या-Ex CM हरीश रावत ने CM पुष्कर संग की मुलाकात:BJP प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कांग्रेस दिग्गज की PSD से मुलाकात पर कहा,`वैचारिक मतभेदों का मन भेद से कोई वास्ता नहीं’

ChetanGurung

CM पुष्कर सिंह धामी से आज Army Commander (Central Command) Lieutenant General अनिंद्या सेनगुप्ता और कांग्रेस दिग्गज Ex CM हरीश रावत ने मुलाकात की.हरीश ने शिष्टाचार मुलाकात की लेकिन GoC-In-C ने सेना की जरूरतों के बाबत मुख्यमंत्री से चर्चा की.

Ex CM and congress leader Harish Rawat during the courtesy call on CM Pushkar Singh Dhami in Dehradun

————————————

GoC-in-C Lieutenant General Anindya Sengupta paid courtesy call on CM Pushkar Singh Dhami in Dehradun

———————————–

कांग्रेस के दिग्गजों में शुमार हरीश को भी मुख्यमंत्री पुष्कर की तरह ही सियासी मतभेदों के बावजूद निजी तौर पर रिश्तों को मधुर बनाने और वैचारिक मतभेदों को आपसी संबंधों में बाधा न बनने देने के लिए जाना जाता है.उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात तब हुई जब केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव होने वाले हैं.कांग्रेस Uttarakhand में भीषण मार-काट मची हुई है.

BJP में इस मुलाकात से कुछ असर नहीं पड़ा लेकिन कांग्रेस में खलबली मच गई है.दोनों तरफ से इस बैठक के बाबत कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया.सिर्फ दोनों के साथ बैठे और खिलखिलाते फोटो सरकार ने जारी की.BJP के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मुलाकात पर कहा कि ये सामान्य शिष्टाचार-देवभूमि की संस्कृति के मुताबिक हुई.मनभेद को कभी जगह नहीं मिलनी चाहिए.राजनीतिक तौर पर चाहे विचारधारा कितनी भी विपरीत हो.

Army Commander अनिंद्या ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सेना से जुड़ी और राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र के अहम मुद्दों पर चर्चा की.CM पुष्कर ने उनको सरकार की तरफ से सेना को हर मुमकिन मदद और सहयोग देने का आश्वासन दिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button