किमाड़ी-मसूरी रोड को जल्द चालू करें:CM पुष्कर ने लिया मौके पर जा के जायजा:टप्केश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना की:हादसों में मारे गए 20 लोगों-घायलों-लापताओं की List जारी:डाकरा-गढ़ी कैंट में 2 दिन बाद बिजली बहाल

Chetan Gurung
बादल फटने और मूसलधार बारिश का शिकार हो के ध्वस्त हो गए किमाड़ी-मसूरी मार्ग को आज CM पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर जा के देखा और अफसरों को ये मार्ग जल्द से जल्द चालू करने की हिदायत दी। उन्होंने टप्केश्वर मंदिर (गढ़ी कैंट) में पूजा-अर्चना की और प्रदेश में शांति-लोगों की सफलता-अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। देहरादून प्रशासन ने 2 दिन के काल स्वरूप बारिश के शिकार हो के मौत के मुंह में समा गए 20 लोगों के नाम सार्वजनिक किए। 13 लापता और 3 घायलों के नाम भी जारी किए।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेश भर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री राहत कार्यों को देखने किमाड़ी-मसूरी रोड पहुंचे। उन्होंने अफसरों को मार्ग दुरुस्त होने तक वैकल्पिक मार्ग भी तैयार करने के निर्देश दिए। वह स्थानीय लोगों से मिले और उनको आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर तकलीफ में उनके साथ मददगार के तौर पर खड़ी है। PSD के साथ मंत्री तथा मसूरी विधानसभा से MLA गणेश जोशी,गढ़वाल के Commissioner विनय शंकर पांडे-DM सविन बंसल और SSP अजय सिंह भी थे।
बारिश और तमसा नदी के उफनने और इसके चलते मलबा-गाद टप्केश्वर मंदिर में भर आने और शिवलिंग के भी अछूते न रह जाने के बाद तत्काल मंदिर समिति और स्वयंसेवकों ने मंदिर एकदम साफ कर दिया। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शन किए। पूजा-अर्चना की। आज खास बारिश न होने से सरकारी अमले को राहत और मरम्मत कार्यों को अंजाम देने में सहूलियत हुई।
डाकरा और गढ़ी कैंट में 2 दिनों से बिजली न होने से लोग बेहद परेशान थे। बिजली न होने से पीने और नहाने के पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया था। लगातार 2 रात बीजापुर Dam (घट्टे खोला) के करीब जुटे रहने के बाद बिजली विभाग के Engineers और अन्य कामगार आज सुबह 4.45 बजे बिजली चालू करने में सफल हुए। बारिश और टोंस नदी में बाढ़ आने से प्रेम नगर में कई मजदूर Tractor ट्रौली में ही फंसे रह गए। तेज बहाव में बह जाने से 8 की तत्काल मौत हो गई थी। कई लापता हो गए थे।
मसूरी की तलहटी के करीब भी आपदा में कई मौतें हो गई थीं। इसकी पूरी List आज जारी की गई। 20 लोगों की सूची में कैलाली (नेपाल) के राम बहादुर (पुत्र मिश्रालाल थारु) भी शामिल है। UP के भी कई लोगों के नाम मृतकों में शामिल है।