
ChetanGurung
देवभूमि में शिव की आरधना और स्तुति पौराणिक काल और सदियों से चली आ रही है.राज्य में तमाम प्रमुख शिव मंदिर इसकी प्रामाणिकता को जाहिर करते हैं.इन मंदिरों पर हरिद्वार के DM धिराज गर्ब्याल की शानदार पहल पर तैयार बेहतरीन-खूबसूरत कॉफ़ी टेबल बुक का आज CM पुष्कर सिंह धामी ने विमोचन किया.
किताब में केदारनाथ-जागेश्वर धाम से ले के राज्य की सीमा में स्थित हर ऐतिहासिक और प्राचीनकालीन शिव मंदिर और स्तुति स्थल का विस्तार से प्रमाणिकता के साथ जिक्र किया गया है.उत्तराखंड को भगवान शिव का निवास माना जाता है.जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के कदम रखने से भी अनेक सदी पूर्व उत्तराखंड में शिव की आराधना की परंपरा रही है.यहाँ मौजूद शिव के असंख्य प्राचीन मंदिरों में इसके प्रमाण मिलते हैं.
शताब्दियों से देश-विदेश के संतों-सन्यासियों-तीर्थयात्रियों-शोधकर्ताओं और इतिहासकारों को इन मंदिरों ने प्रमुखता के साथ आकर्षित किया है.शास्त्रों और ग्रंथों में इन मंदिरों का उल्लेख है.CM पुष्कर ने इस कॉफ़ी टेबल बुक को जारी करने के दौरान कहा कि राज्य में स्थित इन शिव मंदिरों को सुरक्षित और संरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.विमोचन के दौरान DM धिराज के साथ ही आचार्य बालकृष्ण और स्वामी यतीश्वरानंद मौजूद थे.